ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया घायल - एसपी गाजीपुर

गाजीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों कई लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे थे.

etv bharat
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 5:04 PM IST

गाजीपुर: खानपुर थाना इलाके के मकदुमपुर गांव के पास पुलिस सघन वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सूरज उर्फ गोलू सिंह गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं.

एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके क्रम में मंगलवार रात 10.30 बजे थानाध्यक्ष खानपुर टीम के साथ बैरिकेडिंग लगाकर बिहारी डगरा के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी दो व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस स्पोर्ट बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देख कर बाइक सवार उचौरी की तरफ भागने का प्रयास करन लगे. थाना प्रभारी खानपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए दोनों बदमाशों का पीछा किया.

पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया गया. इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबावी फायरिंग में एक बदमाश सूरज उर्फ गोलू के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. वहीं दूसरे बदमाश मोहित वर्मा को भी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. 25 हजार का इनामी बदमाश मुफस्सिल बक्सर बिहार का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:रायबरेली में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल 32 बोर, 3 खोखा व एक कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए दोनों बदमाश थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत में हुई लूट एवं थाना सादात में हुई लूट की घटनाओं में वांछित थे. दोनों अपना नाम बदलकर घटना को अंजाम देते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर: खानपुर थाना इलाके के मकदुमपुर गांव के पास पुलिस सघन वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सूरज उर्फ गोलू सिंह गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं.

एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके क्रम में मंगलवार रात 10.30 बजे थानाध्यक्ष खानपुर टीम के साथ बैरिकेडिंग लगाकर बिहारी डगरा के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी दो व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस स्पोर्ट बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देख कर बाइक सवार उचौरी की तरफ भागने का प्रयास करन लगे. थाना प्रभारी खानपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए दोनों बदमाशों का पीछा किया.

पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया गया. इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबावी फायरिंग में एक बदमाश सूरज उर्फ गोलू के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. वहीं दूसरे बदमाश मोहित वर्मा को भी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. 25 हजार का इनामी बदमाश मुफस्सिल बक्सर बिहार का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:रायबरेली में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल 32 बोर, 3 खोखा व एक कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए दोनों बदमाश थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत में हुई लूट एवं थाना सादात में हुई लूट की घटनाओं में वांछित थे. दोनों अपना नाम बदलकर घटना को अंजाम देते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.