ETV Bharat / state

दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत

गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत
दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:13 PM IST

गाजीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर गोपालपुर के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत गंभीर है.

जानकारी के अनुसार नंदगंद थाना क्षेत्र के खंवपुर देवकली निवासी मैनू यादव का 23 वर्षीय पुत्र नितेश यादव देवकली से ट्रक लेकर वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाला. वहीं दूसरा ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे ट्रक चालक की पहचान देवरिया निवासी संदीप राय के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल नितेश को एम्बुलेंस से वाराणसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें की नेशनल हाईवे पर एक ही लेन चालू होने से दुघर्टना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बड़े वाहनों की कतार लग गई. सिर्फ छोटे वाहन ही निकल पा रहे थे. इससे कई किलोमीटर तक बड़े वाहनों की लाइन लगी रही. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाया गया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.

गाजीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर गोपालपुर के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत गंभीर है.

जानकारी के अनुसार नंदगंद थाना क्षेत्र के खंवपुर देवकली निवासी मैनू यादव का 23 वर्षीय पुत्र नितेश यादव देवकली से ट्रक लेकर वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाला. वहीं दूसरा ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे ट्रक चालक की पहचान देवरिया निवासी संदीप राय के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल नितेश को एम्बुलेंस से वाराणसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें की नेशनल हाईवे पर एक ही लेन चालू होने से दुघर्टना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बड़े वाहनों की कतार लग गई. सिर्फ छोटे वाहन ही निकल पा रहे थे. इससे कई किलोमीटर तक बड़े वाहनों की लाइन लगी रही. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाया गया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.