गाजीपुर: शनिवार को बदमाशों ने जिला होमियोपैथिक अफसर के साथ मारपीट की. बदमाशों ने होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी पर तमंचे की बट से हमला बोला. मारपीट करने के बाद बदमाश चिकित्साधिकारी को धमकी देते हुए भाग गए. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के होमियोपैथिक चिकित्सालय के कार्यालय की है.
- जिला होमियोपैथिक अफसर डॉ. केएन राम अपने ऑफिस में बैठे थे.
- उसी दौरान कुछ दबंग उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
- दबंगों ने चिकित्सक पर तमंचे की बट से हमला किया.
- डॉ. केएन राम ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सीओ सिटी तेजवीर सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा.