ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के कार्यकाल को एक साल पूर्ण, गिनाई उपलब्धियां

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:58 PM IST

गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने प्रेस वार्ता कर अपने 1 साल के कार्यकाल के बारे में बताया. इस दौरान जिले में 5 अमृत सरोवर का शिलान्यास किया गया.

etv bharat
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह

गाजीपुर: जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के 1 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर एक साल में हुए कार्य की उपलब्धियों को गिनाया गया. साथ ही तकरीबन 3 करोड़ की लागत से जिले में बनने वाले 5 अमृत सरोवर का शिलान्यास किया. इस दौरान सपना सिंह ने बताया कि गाजीपुर के जिला पंचायत में पिछले 1 साल में 77 करोड़ की लागत से 533 कार्य स्वीकृत किए गए, जिसके सापेक्ष अब तक 355 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. शेष 178 कार्य अभी प्रगति पर है.

जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शासन से गाजीपुर में 5 अमृत सरोवर बनाने का बजट पास हो चुका, जिसका शिलान्यास किया गया. इसमें कासिमाबाद में एक, बिरनो में 1, मोहमदाबाद में 1 और सैदपुर में 2 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे, जो कि दो करोड़ 95 लाख की लागत से बनने है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व के जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा 1 साल के पूर्ण होने पर अब तक इस तरह का कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता रहा है. 1 साल के अंदर जिला पंचायत से कुल 77 करोड़ की लागत से 533 में 355 कार्य को पूर्ण कर लिया गया है और शेष 178 कार्य प्रगति पर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग के अधिकारी के मोबाइल पर जालसाजों ने की काॅल, जानिये क्या बोले

जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि 2021 -22 में जिला पंचायत की आय करीब आठ लाख थी, जिसे बढ़ाकर 2022- 23 में तकरीबन 45 लाख तक आय बढ़ाया गया है, जो गत वर्ष के आय से 5 गुना से ज्यादा हो गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के द्वारा ग्रामीण इलाकों में 25000 एलईडी लाइट लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिला पंचायत के राजस्व की बढ़ोतरी के लिए कई अन्य कार्य जिसमें अंडर ग्राउंड पार्किंग, दुकाने, कार्यालय भवन और सभागार को बनाया जाना भी प्रस्तावित किया गया है, जो आने वाले समय में मूर्त रूप ले लेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर: जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के 1 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर एक साल में हुए कार्य की उपलब्धियों को गिनाया गया. साथ ही तकरीबन 3 करोड़ की लागत से जिले में बनने वाले 5 अमृत सरोवर का शिलान्यास किया. इस दौरान सपना सिंह ने बताया कि गाजीपुर के जिला पंचायत में पिछले 1 साल में 77 करोड़ की लागत से 533 कार्य स्वीकृत किए गए, जिसके सापेक्ष अब तक 355 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. शेष 178 कार्य अभी प्रगति पर है.

जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शासन से गाजीपुर में 5 अमृत सरोवर बनाने का बजट पास हो चुका, जिसका शिलान्यास किया गया. इसमें कासिमाबाद में एक, बिरनो में 1, मोहमदाबाद में 1 और सैदपुर में 2 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे, जो कि दो करोड़ 95 लाख की लागत से बनने है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व के जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा 1 साल के पूर्ण होने पर अब तक इस तरह का कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता रहा है. 1 साल के अंदर जिला पंचायत से कुल 77 करोड़ की लागत से 533 में 355 कार्य को पूर्ण कर लिया गया है और शेष 178 कार्य प्रगति पर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग के अधिकारी के मोबाइल पर जालसाजों ने की काॅल, जानिये क्या बोले

जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि 2021 -22 में जिला पंचायत की आय करीब आठ लाख थी, जिसे बढ़ाकर 2022- 23 में तकरीबन 45 लाख तक आय बढ़ाया गया है, जो गत वर्ष के आय से 5 गुना से ज्यादा हो गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के द्वारा ग्रामीण इलाकों में 25000 एलईडी लाइट लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिला पंचायत के राजस्व की बढ़ोतरी के लिए कई अन्य कार्य जिसमें अंडर ग्राउंड पार्किंग, दुकाने, कार्यालय भवन और सभागार को बनाया जाना भी प्रस्तावित किया गया है, जो आने वाले समय में मूर्त रूप ले लेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.