गाजीपुर : जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस में 15 दिन पहले शामिल हुए लौटन राम निषाद को प्रत्याशी बनाया है. वह घोटाले के एक मामले में सपा से निष्काषित हैं.
कहा कि ऐसे लोगों द्वारा शीर्ष नेतृत्व को गुमराह किया गया. लौटन राम निषाद को सदर से टिकट देकर 'लड़की हूं. लड़ सकती हूं' के मिशन को भी मृत कर दिया गया है. सदर विधानसभा से घोषत प्रत्याशी के लिए जिला कार्यालय में घुसने से मना किया गया है.
यह भी पढ़ें : वेतन नहीं मिलने से नाराज विद्युत संविदा कर्मियों ने ठप की आपूर्ति, 4 घंटे बंद रहा विद्युत आपूर्ति
इसके लिए बाकायदा पोस्टर भी लगाए गए हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने सदर प्रत्याशी लौटन राम निषाद के टिकट बदलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलेगा. कहा कि अगर बात नहीं मानी गई तो जिला कांग्रेस कार्यकर्ता उनका कोई सहयोग नहीं करेगा.
इस दौरान पीसीसी सदस्य पंकज दुबे ने और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कुसुम तिवारी ने कहा कि कहा कि लौटन राम निषाद को सपा से निष्कासित करने के बाद 15 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए हुआ. अब उनको सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
इसका जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करते हैं और सदर सीट से टिकट बदलने की मांग करते हैं. वहीं, पंकज दुबे ने कहा कि 30 साल से लगातार कांग्रेस की सेवा की है. कहा कि कोई बात नहीं, उन्हें टिकट न मिले लेकिन सदर विधानसभा सीट के लिए 15 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की. उनमें से किसी को टिकट दे दिया जाए.