ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, प्रिंटिंग प्रेस पर की छापेमारी

गाजीपुर में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सतर्क हो गया है. एसडीएम, सीओ ने प्रिटिंग प्रेस पर छापेमारी की. प्रशासन ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ही चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए खर्च होना चाहिए.

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने की छापेमारी
पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने की छापेमारी
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:10 PM IST

गाजीपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पंचायत चुनाव को देखते हुए बुधवार को एसडीएम, सीओ सिटी और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान वंदना प्रिंटिंग प्रेस पर प्रत्याशियों द्वारा बैनर, पोस्टर, हैंडबिल और पम्पलेट समेत अन्य सम्बंधित प्रिंट कराने को लेकर कोई ब्यौरा अपडेट नहीं किया गया था.

पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी प्रत्याशी के बैनर पोस्टर और अन्य प्रिंटिंग कराने से सम्बंधित खर्च का पूरा ब्यौरा अपडेट कर रखने के लिए कहा. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया. एसएसपीजी कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया जाना था और यहीं से पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया जाएगा. साथ ही सदर क्षेत्र के चुनाव का मतगणना भी कराया जाएगा.

'प्रत्याशियों का ब्यौरा अपडेट नहीं होने पर होगी कार्रवाई'

एसडीएम अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सबसे पहले स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया. साथ ही जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस को हिदायत दी गई. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ही चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए खर्च करें. अगर राज्य निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन से अधिक खर्च किए गए, तो प्रत्याशियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गाजीपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पंचायत चुनाव को देखते हुए बुधवार को एसडीएम, सीओ सिटी और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान वंदना प्रिंटिंग प्रेस पर प्रत्याशियों द्वारा बैनर, पोस्टर, हैंडबिल और पम्पलेट समेत अन्य सम्बंधित प्रिंट कराने को लेकर कोई ब्यौरा अपडेट नहीं किया गया था.

पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी प्रत्याशी के बैनर पोस्टर और अन्य प्रिंटिंग कराने से सम्बंधित खर्च का पूरा ब्यौरा अपडेट कर रखने के लिए कहा. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया. एसएसपीजी कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया जाना था और यहीं से पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया जाएगा. साथ ही सदर क्षेत्र के चुनाव का मतगणना भी कराया जाएगा.

'प्रत्याशियों का ब्यौरा अपडेट नहीं होने पर होगी कार्रवाई'

एसडीएम अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सबसे पहले स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया. साथ ही जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस को हिदायत दी गई. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ही चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए खर्च करें. अगर राज्य निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन से अधिक खर्च किए गए, तो प्रत्याशियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.