गाजीपुर : गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद तहसील में स्व. कृष्णानन्द राय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया किया था. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी भाग लेने पहुंचे हुए थे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने सभी शहीदों एवं स्व. कृष्णानन्द राय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन रखा गया.
दरअलस, 29 नवंबर 2005 को बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या गाजीपुर भांवरकोल ब्लॉक क्षेत्र के बसेनिया में हुई थी. उस मामले में आरोपित मुख्तार अंसारी बरी हो चुका है. इस हत्याकांड में करीब 500 राउंड फायरिंग हुई थी. बीजेपी विधायक के साथ-साथ 7 और लोग मारे गए थे. हत्याकांड में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय, गनर निर्भय उपाध्याय, ड्राइवर मुन्ना, रमेश राय, श्याम शंकर राय, अखिलेश राय और शेषनाथ सिंह की मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम के दौरान सात शवों से 67 गोलियां बरामद की गई थीं.
इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने जनपद के शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु राजकीय, मान्यता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा- किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. नकल कराने वाले या पेपर आउट कराने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का उत्तर प्रदेश विकास का पर्याय बन गया है. यह सरकार जाति धर्म पर काम नहीं करती. बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो सबको साथ लेकर, सबका साथ सबका विकास चाहती है. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस दौरान 2017 में भाजपा के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर कहा कि, 2017 में किए सारे वादे सरकार ने पूरे किए. उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि 10 विश्वविद्यालय बनाए जाने की बात कही गई थी, आज 12 विश्वविद्यालयों की स्वीकृति हो चुकी है. उन्होंने कहा- 4 सालों में 77 डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो गए हैं.
नौकरी को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा- पौने पांच लाख के आसपास सरकारी नौकरियां दे दी गईं हैं. 3 लाख संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की है. संविदा के दो लाख रोजगार सृजन का काम किया है. गन्ना किसानों के मूल्य भुगतान पर कहा- सारा भुगतान किया है और यह क्रम में चलता रहता है. डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर का गन्ने का भुगतान किया गया है. बसपा सरकार से लेकर वर्तमान सरकार तक के बकाए का भुगतान किया है.
इसे भी पढे़ं- UPTET पेपर लीक मामले पर वरुण गांधी का ट्वीट, कहा- छोटी मछलियों पर कार्रवाई से नहीं चलेगा काम
टीईटी परीक्षा पेपर आउट पर उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री ने पहले ही घटना पर इतना सख्त निर्णय ले लिया है. ऐसा निर्णय कोई दृढ़ निश्चय मुख्यमंत्री ही ले सकता है. विपक्ष जो भी कहता है वह हास्यास्पद है. पहले नकल व्यवसाय था, अब नकल के पहले ही कड़ी कार्रवाई कर दी जा रही है. वहीं संस्कृत महाविद्यालय में टीचरों की कमी को लेकर कहा- सारी कमियों को पूरा कर लिया गया है. महाविद्यालयों में अवकाश प्राप्त शिक्षकों से कमी को पूरा कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप