गाजीपुर: जिले के मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पैतृक आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. इसका शुभारंभ 1 नवंबर को हुआ था और 8 नवंबर को यह समाप्त हुई. इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विपलव कुमार,उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु,सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद सहित तमाम दिग्गज नेता व विधायक सांसद शामिल हुए.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मनोज सिन्हा ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है. आज वह जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके पूर्व वह गाजीपुर से कई बार सांसद रहे हैं और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. आज उनके यहां भागवत कथा का आयोजन हुआ था. उसी का प्रसाद का श्रवण करने के लिए हम लोग आए हैं. इस दौरान बृजेश पाठक ने मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी पर हो रही कार्रवाई के सवाल पर कहा कि वह न्यायपालिका का काम है और न्यायपालिका अपना काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन दिनों डेंगू से बचाव के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. अभी डेंगू पूरी तरीके से नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़े-ओपी राजभर का दांव, बीजेपी के चुनाव प्रचार में सुभासपा के नेताओं को भेजा हिमाचल
उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पैतृक आवास पर भागवत कथा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छात्र जीवन से ही वे हमारे मित्र रहे हैं और हम लोग साथ में राजनीति भी कर रहे हैं. आज इस मौके पर हम लोग भागवत कथा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आए हैं.
यह भी पढ़े- आगरा में जनता क्यों कर रही नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार, जानें पूरा मामला