ETV Bharat / state

गाजीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका - गाजीपुर क्राइम समाचार

यूपी में गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. युवक का भांजी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक के पिता ने थाने में चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है.

ghazipur crime news
युवक की मौत
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:21 AM IST

गाजीपुर: जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. नंदगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक और उसकी भांजी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

मृतक के पिता ने तहरीर में बताया कि बेटा घर में अकेले था. मेरी पत्नी खेत से चारा लेकर घर आई तो देखा कि चार लोग मेरे घर के अंदर से निकल रहे हैं और बेटा घर में चिल्ला रहा था. जब पत्नी घर के अंदर गईं तो बेटे की हालत देख कर दहाड़े मारकर रोने लगी और फोन पर मुझे जानकारी दी. ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया है. बताया जा रहा है कि युवक का उसकी भांजी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे दोनों परिवारों के बीच में तनाव था.

बुधवार की सुबह गांव के पंचों ने पंचायत की और दोनों आपस में दूरी बनाकर रहने को कहा गया, लेकिन वह एक-दूसरे से जुदा होने के पक्ष में नहीं थे. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि इस मामले की जानकारी है, तहरीर भी मिली है. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गाजीपुर: जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. नंदगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक और उसकी भांजी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

मृतक के पिता ने तहरीर में बताया कि बेटा घर में अकेले था. मेरी पत्नी खेत से चारा लेकर घर आई तो देखा कि चार लोग मेरे घर के अंदर से निकल रहे हैं और बेटा घर में चिल्ला रहा था. जब पत्नी घर के अंदर गईं तो बेटे की हालत देख कर दहाड़े मारकर रोने लगी और फोन पर मुझे जानकारी दी. ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया है. बताया जा रहा है कि युवक का उसकी भांजी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे दोनों परिवारों के बीच में तनाव था.

बुधवार की सुबह गांव के पंचों ने पंचायत की और दोनों आपस में दूरी बनाकर रहने को कहा गया, लेकिन वह एक-दूसरे से जुदा होने के पक्ष में नहीं थे. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि इस मामले की जानकारी है, तहरीर भी मिली है. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.