गाजीपुर: जिले में व्यक्ति का शव खेत में पाया गया. शव की पहचान 40 वर्षीय जितेंन्द्र यादव के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई ने इस मामले में आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
खेत में मिला व्यक्ति का शव
मामला कुण्डेसर के बकसपुरा निवासी 40 वर्षीय जितेंन्द्र यादव का है, जिसका शव खेत में पाया गया. मृतक जितेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. खेती बाड़ी के साथ ही वह खोवा बेचने का काम भी करता था. जितेंद्र परिजनों से रिश्तेदारी में जाने की बात कह कर घर से निकला, लेकिन अगले दिन जितेंद्र का शव चंदनी गांव के खेत में पड़ा मिला. घटनास्थल से उसकी साइकिल भी बरामद हुई है.
स्थानीय लोगों का कहना हे कि फरवरी माह में बेचे गए मटर के 70 हजार रुपये न मिलने को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं शव के पास हुई उल्टी और मुंह से झाग देखकर मौत का कारण विषाक्त पदार्थों का खाना बताया जा रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा.