ETV Bharat / state

बुजुर्ग हत्याकांड का पर्दाफाशः संपत्ति की लालच ने बहू और दो पोतियों को बनाया हत्यारा

गाजीपुर में संपत्ति की लालच में एक परिवार ने घर के बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बुजुर्ग हत्याकांड का पर्दाफाश
बुजुर्ग हत्याकांड का पर्दाफाश
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:45 PM IST

गाजीपुरः जिले में संपत्ति की लालच में एक परिवार ने अपने ही घर के बुजुर्ग की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने बुजुर्ग के बहू के साथ ही दो पोतियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलना बताया जा रहा है. तीनों ने ही मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर मांझा का ये मामला है. जहां बीते दिनों हुए बुजुर्ग हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर लिया है. बुधवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने हत्यारोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सम्पत्ति विवाद में बड़ी बहू ने ही अपनी बेटियों संग मिलकर ससुर के सिर पर ईंट से वार किया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी.

बुजुर्ग हत्याकांड का पर्दाफाश

एसपी ने बताया कि करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर मांझा गांव निवासी राममूरत राम की बीते 16 जुलाई की रात सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में मृतक के छोटे बेटे कन्हैया राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी. मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी.

इसे भी पढ़ें- 'VIP स्टेटस के लिए सरकारी सुरक्षा की संस्कृति ठीक नहीं, समाज और राष्ट्रहित में काम करने वालों को ही दी जाए सरकारी सुरक्षा'

इसी क्रम में संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना और पर्याप्त साक्ष्य संकलन करने के बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मृतक की बड़ी बहू लालसा देवी, उसकी दो बेटियों कृष्णा कुमारी और राखी कुमारी को घर से गिरफ्तार किया है. एसपी के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त लालसा ने बताया कि घर के बंटवारे में ससुर राममूरत राम द्वारा मुझे गांव के घर में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है. बार-बार हिस्से की मांग को लेकर गाली-गलौज होता था. इसी को लेकर रात में 2 बजे बेटियों के साथ मिलकर ससुर के सिर और मुंह पर ईंट से वार कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है.

गाजीपुरः जिले में संपत्ति की लालच में एक परिवार ने अपने ही घर के बुजुर्ग की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने बुजुर्ग के बहू के साथ ही दो पोतियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलना बताया जा रहा है. तीनों ने ही मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर मांझा का ये मामला है. जहां बीते दिनों हुए बुजुर्ग हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर लिया है. बुधवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने हत्यारोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सम्पत्ति विवाद में बड़ी बहू ने ही अपनी बेटियों संग मिलकर ससुर के सिर पर ईंट से वार किया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी.

बुजुर्ग हत्याकांड का पर्दाफाश

एसपी ने बताया कि करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर मांझा गांव निवासी राममूरत राम की बीते 16 जुलाई की रात सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में मृतक के छोटे बेटे कन्हैया राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी. मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी.

इसे भी पढ़ें- 'VIP स्टेटस के लिए सरकारी सुरक्षा की संस्कृति ठीक नहीं, समाज और राष्ट्रहित में काम करने वालों को ही दी जाए सरकारी सुरक्षा'

इसी क्रम में संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना और पर्याप्त साक्ष्य संकलन करने के बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मृतक की बड़ी बहू लालसा देवी, उसकी दो बेटियों कृष्णा कुमारी और राखी कुमारी को घर से गिरफ्तार किया है. एसपी के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त लालसा ने बताया कि घर के बंटवारे में ससुर राममूरत राम द्वारा मुझे गांव के घर में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है. बार-बार हिस्से की मांग को लेकर गाली-गलौज होता था. इसी को लेकर रात में 2 बजे बेटियों के साथ मिलकर ससुर के सिर और मुंह पर ईंट से वार कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.