ETV Bharat / state

गलत साइड से जा रही स्कूली बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 8 छात्र घायल

गाजीपुर में गलत साइड से स्कूली बच्चों के लेकर जा रही बस में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

eight children injured
eight children injured
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 9:58 PM IST



गाजीपुरः जनपद के मरदह थानी क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. जहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी.

मरदह थानी क्षेत्र में अमृत पब्लिक स्कूल में सैकड़ों बच्चे स्कूली बस से पढ़ने आते हैं. गुरुवार को बस चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान चालक अचानक मटेहु पुलिस चौकी के पास फोर लेन मार्ग पर गलत लेन पर बस चलाने लगा. इस दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर से बच्चों में चीख-पुकार मच गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रमीणों ने घायल बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया. बस दुर्घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए. इस हादसे में स्कूली बच्चा अंश सिंह (7), प्रीति सिंह (14), अवनी सिंह (6), आयुष सिंह (9), नितिन गुप्ता (14), आर्या सिंह (14),आकृति सिंह (13),देवांशी सिंह (15) समेत कई बच्चे घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई.


मरदह थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि एक स्कूली बस और ट्रक में टक्कर की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों का हालचाल जाना है. इस संदर्भ में गाई गांव निवासी प्रमोद सिंह ने बस चालक की लापरवाही की तहरीर दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



गाजीपुरः जनपद के मरदह थानी क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. जहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी.

मरदह थानी क्षेत्र में अमृत पब्लिक स्कूल में सैकड़ों बच्चे स्कूली बस से पढ़ने आते हैं. गुरुवार को बस चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान चालक अचानक मटेहु पुलिस चौकी के पास फोर लेन मार्ग पर गलत लेन पर बस चलाने लगा. इस दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर से बच्चों में चीख-पुकार मच गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रमीणों ने घायल बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया. बस दुर्घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए. इस हादसे में स्कूली बच्चा अंश सिंह (7), प्रीति सिंह (14), अवनी सिंह (6), आयुष सिंह (9), नितिन गुप्ता (14), आर्या सिंह (14),आकृति सिंह (13),देवांशी सिंह (15) समेत कई बच्चे घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई.


मरदह थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि एक स्कूली बस और ट्रक में टक्कर की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों का हालचाल जाना है. इस संदर्भ में गाई गांव निवासी प्रमोद सिंह ने बस चालक की लापरवाही की तहरीर दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मैहर जा रहे दर्शनार्थियों की कार पीछे से ट्रक में घुसी, बाप-बेटे और बुआ की मौत

यह भी पढ़ें- पैरोल पर जेल से बाहर आए डबल मर्डर के 3 दोषियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.