ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी फरार चेयरमैन रियाज और तीन अन्य सहयोगियों पर इनाम घोषित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 3:14 PM IST

गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस लगातार शिकंजा (Mukhtar associates police action) कस रही है. पुलिस ने नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन समेत चार करीबियों पर इनाम घोषित कर दिया है.

्ि
पि्
पुलिस ने मुख्तार के करीबियों पर शिकंजा कसा है.

गाजीपुर : जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मुख्तार अंसारी के सहयोगी और नगर पंचायत बहादुरगंज से लगातार पांच बार के मौजूदा सपा चेयरमैन रियाज अंसारी अपने सहयोगियों के साथ फरार हैं. पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. अब इन सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

चेयरमैन की पत्नी भी जेल में बंद है : चेयरमैन रियाज अंसारी की पत्नी पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन जेल में बंद है. इसी मामले में कुल चार आरोपियों पर कासिमाबाद कोतवाली में एक अपराधिक मुकदमा पहले से दर्ज है, जबकि चेयरमैन पर जबरदस्ती जमीन कब्जाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में पुलिस ने फरार चेयरमैन की तलाश में कई जगह छापेमारी की है, इसके बाद उसका पता नहीं चल पा रहा है. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि चेयरमैन रियाज अंसारी आई एस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी है. उसकी पत्नी भी पूर्व चेयरमैन रह चुकी है.

फर्जी नियुक्ति के मामले में चार पर दर्ज है मुकदमा : एसपी ने बताया कि फर्जी नियुक्ति के मामले में कुल चार लोगों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज है. मामले में निकहत को पुलिस पहले ही गिरफ्तार की जा चुकी है. वह अभी जेल में है. कोर्ट द्वारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा की जा चुकी है. शनिवार को सभी फरार आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन दोस्त महिलाओं, युवतियों और बच्चों की जिंदगी व आबरू कर रहे तार-तार

पुलिस ने मुख्तार के करीबियों पर शिकंजा कसा है.

गाजीपुर : जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मुख्तार अंसारी के सहयोगी और नगर पंचायत बहादुरगंज से लगातार पांच बार के मौजूदा सपा चेयरमैन रियाज अंसारी अपने सहयोगियों के साथ फरार हैं. पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. अब इन सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

चेयरमैन की पत्नी भी जेल में बंद है : चेयरमैन रियाज अंसारी की पत्नी पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन जेल में बंद है. इसी मामले में कुल चार आरोपियों पर कासिमाबाद कोतवाली में एक अपराधिक मुकदमा पहले से दर्ज है, जबकि चेयरमैन पर जबरदस्ती जमीन कब्जाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में पुलिस ने फरार चेयरमैन की तलाश में कई जगह छापेमारी की है, इसके बाद उसका पता नहीं चल पा रहा है. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि चेयरमैन रियाज अंसारी आई एस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी है. उसकी पत्नी भी पूर्व चेयरमैन रह चुकी है.

फर्जी नियुक्ति के मामले में चार पर दर्ज है मुकदमा : एसपी ने बताया कि फर्जी नियुक्ति के मामले में कुल चार लोगों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज है. मामले में निकहत को पुलिस पहले ही गिरफ्तार की जा चुकी है. वह अभी जेल में है. कोर्ट द्वारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा की जा चुकी है. शनिवार को सभी फरार आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन दोस्त महिलाओं, युवतियों और बच्चों की जिंदगी व आबरू कर रहे तार-तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.