गाजीपुरः गाजीपुर नगर पालिका परिषद के मुस्तफाबाद मोहल्ले में आईएस 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की संपत्ति को रविवार को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है. कुर्क की गई बेनामी भूमि व भवन की संपत्ति की कीमत तरकरीबरन डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है. कुर्की कार्रवाई जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में धारा 14 (1) के तहत की गई है. मामले को लेकर 11 जून को जंगीपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी थी.
कुर्की की कार्रवाई सीओ सिटी गौरव कुमार, तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा और नगरपालिका ईओ लालचंद सरोज के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ की गई है. मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि आईएस 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ बिक्की की 1 करोड़ 50 लाख की भूमि व भवन की संपत्ति को कुर्क किया गया है.
उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर के मामले में जाकिर हुसैन उर्फ विक्की के नाम से 211.3 वर्ग मीटर भूमि व उस भूमि पर बने मदरसा के भवन को कुर्क किया गया है, जिसका सर्किल रेट 41 लाख 29 हजार है. जबकि बाजारू कीमत 1 करोड़ 50 लाख है, जिसे आज जिला प्रशासन द्वारा मुनादी करा कर कुर्क किया गया है.
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर में के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. जिनमें सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और गैंगस्टर समेत मामले शामिल हैं. माफिया मुख्तार अंसारी का गुर्गा विक्की वर्तमान समय में गाजीपुर जिला कारागार में बंद है.
पढ़ेंः