गाजीपुर : जिले में अपराध और अपराधिक कार्यों में लिप्त सफेदपोशों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. शनिवार को पुलिस ने नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन रियाज अंसारी की पत्नी निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया. निकहत परवीन भी चेयरमैन रह चुकी है. आरोप है कि निकहत ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे मदरसे में सहायक अध्यापिका की नौकरी हासिल की. दोनों पति-पत्नी 6 बार से चेयरमैन पद पर काबिज हैं. क्षेत्र में ये काफी रसूखदार माने जाते हैं.
शिकायत पर विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा : गिरफ्तारी की जानकारी एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि बहादुर गंज नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन पर आरोप लगा है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाकर मदरसा मदरसतुल मस्कीन बहादुरगंज में सहायक अध्यापिका की नौकरी हथिया ली थी. वह सरकार से वेतन भी ले रही थी. विभाग तक इसकी शिकायत पहुंची थी. निकहत परवीन के पति मौजूदा समय में नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन हैं. शिकायत के बाद जिला अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से निकहत परवीन पर मुकदमा दर्ज कराया गया.
मुख्तार अंसारी का करीबी है पति : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अध्यापिका के पति रियाज अंसारी आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाते हैं. मामले में इन दोनों की और इनके सहयोगियों की गहन जांच की जा रही है. फिलहाल पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं चर्चा है कि रियाज अंसारी का परिवार अपने हित साधने के लिए कभी बसपा तो कभी सपा के साथ आ जाता है.
यह भी पढ़ें : STF ने सिद्धार्थनगर में खोजी फर्जी शिक्षिका, चार जिलों के स्कूल में पढ़ा रही अमिता शुक्ला
दूसरे की मार्कशीटों पर फर्जी तरीके से पाई थी नौकरी, FIR दर्ज