ETV Bharat / state

दर्दनाक सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार चाची और भतीजा पुल के नीचे गिरे, दोनों की मौत - गाजीपुर में मोनू राजभर की मौत

गाजीपुर भीषण सड़क हादसे (Ghazipur Road Accidents) में बाइक सवार युवक और उसके चाची की दर्दनाक मौत होग गई. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

2
2
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 10:32 PM IST


गाजीपुर: जनपद के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार चाची और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि बहरियाबाद इलाका आजमगढ़ जिले से बिल्कुल सटा हुआ है. यहां आजमगढ़ के लोगों का प्रतिदिन इधर से आना-जाना लगा रहता है. आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के मोलानीपुर गांव निवासी मोनू राजभर (21) अपनी बाइक पर चाची कमला देवी (45) और शकुंतला देवी (32) को बैठाकर सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरां गांव में अपने रिश्तेदार के घर तेरहंवी कार्यक्रम में जा रहा था.

इसी दौरान बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उदंती नदी पुल पर सैदपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मोनू राजभर और कमला देवी पुल से नीचे गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. जबकि शकुंतला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए मिर्जापुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. वहींस,हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगा रही है.

यह भी पढे़ं- यूपी में कोहरे का कहरः कासगंज और उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत और 8 बच्चे घायल

यह भी पढे़ं- भीषण सड़क हादसा: वाहन की टक्कर से कार में सवार कासगंज की महिला अधिकारी की मौत, चालक घायल


गाजीपुर: जनपद के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार चाची और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि बहरियाबाद इलाका आजमगढ़ जिले से बिल्कुल सटा हुआ है. यहां आजमगढ़ के लोगों का प्रतिदिन इधर से आना-जाना लगा रहता है. आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के मोलानीपुर गांव निवासी मोनू राजभर (21) अपनी बाइक पर चाची कमला देवी (45) और शकुंतला देवी (32) को बैठाकर सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरां गांव में अपने रिश्तेदार के घर तेरहंवी कार्यक्रम में जा रहा था.

इसी दौरान बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उदंती नदी पुल पर सैदपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मोनू राजभर और कमला देवी पुल से नीचे गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. जबकि शकुंतला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए मिर्जापुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. वहींस,हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगा रही है.

यह भी पढे़ं- यूपी में कोहरे का कहरः कासगंज और उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत और 8 बच्चे घायल

यह भी पढे़ं- भीषण सड़क हादसा: वाहन की टक्कर से कार में सवार कासगंज की महिला अधिकारी की मौत, चालक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.