ETV Bharat / state

रोड के किनारे मिला महिला और नवजात का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - गाजीपुर में हत्या

गाजीपुर से सेवराई इलाके में गुरुवार की सुबह एक महिला और नवजात की लाश (murder in ghazipur) मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

गाजीपुर
गाजीपुर
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:20 PM IST

गाजीपुर : जिले के सेवराई इलाके के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अमौरा भदौरा मार्ग पर गुरुवार की सुबह रोड के किनारे पानी से भरे गड्ढे में एक महिला और नवजात की लाश मिली. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. दिलदारनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

22 वर्ष के करीब थी महिला : दिलदारनगर थाना प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमौरा पकड़ी मार्ग पर गुरुवार की सुबह नवजात शिशु के साथ एक महिला का शव मिला. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. प्रथम दृष्टया महिला की उम्र करीब 22 वर्ष होने की बात सामने आई है. महिला के बाएं हाथ में निडिल लगा हुआ था. नवजात महिला की नाल में फंसा हुआ था. पानी में होने की वजह से लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. इससे पहचान नहीं हो पाई.

यह भी पढ़ें : गाजीपुर में विवाद के चलते मौसेरे भाइयों को उतारा गया था मौत के घाट

महिला के एक हाथ में टैटू : क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि किसी हॉस्पिटल में महिला की डिलीवरी के दौरान ही मौत हुई होगी. संबंधित के द्वारा महिला के शव को फेंक दिया गया होगा. महिला के एक हाथ में टैटू बना हुआ है, जबकि एक हाथ में ग्लूकोज चढ़ाने का निडिल लगा हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता शव की पहचान कराने की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

गाजीपुर : जिले के सेवराई इलाके के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अमौरा भदौरा मार्ग पर गुरुवार की सुबह रोड के किनारे पानी से भरे गड्ढे में एक महिला और नवजात की लाश मिली. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. दिलदारनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

22 वर्ष के करीब थी महिला : दिलदारनगर थाना प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमौरा पकड़ी मार्ग पर गुरुवार की सुबह नवजात शिशु के साथ एक महिला का शव मिला. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. प्रथम दृष्टया महिला की उम्र करीब 22 वर्ष होने की बात सामने आई है. महिला के बाएं हाथ में निडिल लगा हुआ था. नवजात महिला की नाल में फंसा हुआ था. पानी में होने की वजह से लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. इससे पहचान नहीं हो पाई.

यह भी पढ़ें : गाजीपुर में विवाद के चलते मौसेरे भाइयों को उतारा गया था मौत के घाट

महिला के एक हाथ में टैटू : क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि किसी हॉस्पिटल में महिला की डिलीवरी के दौरान ही मौत हुई होगी. संबंधित के द्वारा महिला के शव को फेंक दिया गया होगा. महिला के एक हाथ में टैटू बना हुआ है, जबकि एक हाथ में ग्लूकोज चढ़ाने का निडिल लगा हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता शव की पहचान कराने की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.