ETV Bharat / state

Ghazipur Murder: बेटे की हत्या से दुखी पिता को लगा गहरा सदमा, श्मशान घाट पर हुई मौत

गाजीपुर में युवक की हत्या उसके घर में घुसकर सिल-बट्टे से पीट-पीटकर कर दी गई. श्मशान घाट पर बेटे का शव देखकर पिता की भी मौत हो गई. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Ghazipur
Ghazipur
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 12:18 PM IST


गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में 18 अक्टूबर की शाम घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. यहां गाजीपुर के श्मशान घाट पर बेटे का पार्थिव शरीर देखकर पिता अचेत होकर जमीन में गिर पड़ा. जहां इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई. एक ही परिवार में 2-2 मौत से क्षेत्र में दुख का माहौल बन गया है.

पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले का है. यहां मोहल्ला निवासी संजय राजभर (40) 18 अक्टूबर की शाम अपने घर में थे. आरोप है कि शाम लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर मोहल्ला निवासी तेजू बिंद ने घर में घुसकर सिल-बट्टे से संजय राजभर पर कई बार वार किया. आरोपी संजय राजभर को मृतक समझकर फरार हो गया. जानकारी होने पर उसके पिता ने जयमंगल राजभर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां 19 अक्टूबर की शाम इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई.

इस मामले में मृतक संजय के पिता ने मोहल्ला निवासी तेजू बिंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. सूचना पर एसपी एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने परिजनों को आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस हत्याकांड में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. फुटेज में आरोपी संजय पर सिल बट्टे से हमला कर रहा है. हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेट की मदद से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

गुरुवार की शाम मृतक संजय का पार्थिव शरीर घर पहुंचा. यहां से परिजन शव को लेकर गाजीपुर श्मशान घाट लेकर पहुंचे. चिता पर बेटे की शरीर देखकर पिता जयमंगल राजभर मूर्छित होकर श्मशान घाट की जमीन पर गिर गए. परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 और 458 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही भी शुरू कर दी है.

गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम कोतवाली क्षेत्र में रामलीला मंचन के मेले के दौरान कुछ किशोरों में झगड़ा हुआ था. जिसमें तेजू बिंद निवासी सकलेनाबाद को हल्की चोट आई थी. उसके बाद 18 अक्टूबर को तेजू और अन्य लोगों द्वारा अंकित राजभर पुत्र संजय राजभर के घर चढ़कर उसे खोजने आए थे. यहां लोगों ने घर में परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

एसपी ने बताया कि देर शाम फिर तेजू बिंद द्वारा अंकित के पिता संजय राजभर को सिर पर सिल-बट्टे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस मामले में तेजू बिंद परिवार समेत घर में ताला मारकर फरार हो गया है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. वहीं देर शाम श्मशान घाट पर बेटे का शव देखकर पिता जयमंगल राजभर ने भी दम तोड़ दिया. बाट बेटे की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है. हालांकि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें- Meerut News: सो रहे पति पर पत्नी ने किया डंडे से हमला, सिर फोड़कर आंखों में तेजाब डाला

यह भी पढ़ें- Murder in Kanpur: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला


गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में 18 अक्टूबर की शाम घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. यहां गाजीपुर के श्मशान घाट पर बेटे का पार्थिव शरीर देखकर पिता अचेत होकर जमीन में गिर पड़ा. जहां इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई. एक ही परिवार में 2-2 मौत से क्षेत्र में दुख का माहौल बन गया है.

पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले का है. यहां मोहल्ला निवासी संजय राजभर (40) 18 अक्टूबर की शाम अपने घर में थे. आरोप है कि शाम लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर मोहल्ला निवासी तेजू बिंद ने घर में घुसकर सिल-बट्टे से संजय राजभर पर कई बार वार किया. आरोपी संजय राजभर को मृतक समझकर फरार हो गया. जानकारी होने पर उसके पिता ने जयमंगल राजभर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां 19 अक्टूबर की शाम इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई.

इस मामले में मृतक संजय के पिता ने मोहल्ला निवासी तेजू बिंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. सूचना पर एसपी एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने परिजनों को आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस हत्याकांड में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. फुटेज में आरोपी संजय पर सिल बट्टे से हमला कर रहा है. हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेट की मदद से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

गुरुवार की शाम मृतक संजय का पार्थिव शरीर घर पहुंचा. यहां से परिजन शव को लेकर गाजीपुर श्मशान घाट लेकर पहुंचे. चिता पर बेटे की शरीर देखकर पिता जयमंगल राजभर मूर्छित होकर श्मशान घाट की जमीन पर गिर गए. परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 और 458 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही भी शुरू कर दी है.

गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम कोतवाली क्षेत्र में रामलीला मंचन के मेले के दौरान कुछ किशोरों में झगड़ा हुआ था. जिसमें तेजू बिंद निवासी सकलेनाबाद को हल्की चोट आई थी. उसके बाद 18 अक्टूबर को तेजू और अन्य लोगों द्वारा अंकित राजभर पुत्र संजय राजभर के घर चढ़कर उसे खोजने आए थे. यहां लोगों ने घर में परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

एसपी ने बताया कि देर शाम फिर तेजू बिंद द्वारा अंकित के पिता संजय राजभर को सिर पर सिल-बट्टे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस मामले में तेजू बिंद परिवार समेत घर में ताला मारकर फरार हो गया है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. वहीं देर शाम श्मशान घाट पर बेटे का शव देखकर पिता जयमंगल राजभर ने भी दम तोड़ दिया. बाट बेटे की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है. हालांकि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें- Meerut News: सो रहे पति पर पत्नी ने किया डंडे से हमला, सिर फोड़कर आंखों में तेजाब डाला

यह भी पढ़ें- Murder in Kanpur: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.