ETV Bharat / state

गाजीपुर: विस्फोट कर तोड़ा जाएगा कठवा पुल, शिलान्यास के 6 माह बाद शुरू होगा निर्माण

गाजीपुर में बेसो नदी पर स्थित कठुआ पुल को विस्फोट कर तोड़ा जाना है. इसी जगह पर नए पुल का निर्माण किया जाना है. इसका शिलान्यास 6 माह पहले बलिया सांसद और विधायक ने किया था. अब यहां पर फोरलेन पुल का निर्माण किया जाना है.

ghazipur news
विस्फोट कर तोड़ा जाएगा कठवा पुल.
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:01 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित बेसो नदी के नये फोरलेन पर पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके तहत जर्जर कठवा पुल को विस्फोट कर तोड़ा जाएगा, तब निर्माण कार्य शुरू होगा. 6 माह पहले 22 फरवरी को बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और विधायक अलका राय ने पुल का शिलान्यास किया था.

बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. कठवामोड़ बेसो नदी पर बने पुल की जर्जर हालत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा नए डायवर्जन के रूप में एक बाई पास बनाया गया था, ताकि कठवा पुल से हल्के वाहन और डायवर्जन रूट पुल से बड़े और भारी वाहन गुज़रे, लेकिन यह पुल भी एक बाढ़ नहीं झेल सका और जर्जर हो गया.

एनएचआई ने पुल की जर्जर हालत देखते हुए उसे बन्द करा दिया, जिसके बाद पुराने पुल को तोड़कर उसके स्थान पर ही नए फोरलेन के पुल को बनाने की तैयारी शुरू हुई. बलिया सांसद ने फरवरी में पुल का शिलान्यास किया. पुल के निर्माण का जिम्मा कार्यदाई संस्था मित्तल ब्रदर्स इंजीनियर्स एण्ड कांट्रेक्टर दिया गया है. अब पुराना पुल तोड़कर नए पुल के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है.

कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता विजय मित्तल ने बताया कि फिलहाल पुराने पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है, इसमें सेफ्टी के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसका काम दो दिन में पूरा हो जाएगा. उसके बाद ब्रेकर मशीन और विस्फोटक से पुराने पुल को तोड़ा जाएगा. नया पुल फोरलेन के लिए बनेगा, जिसका निर्माण पुराने जगह पर ही किया जाएगा. निर्माण लगभग डेढ़ वर्ष में पूरा हो जाएगा.

बता दें कि बेसो नदी पर बना यह पुल दशकों पुराना है. अब इसकी हालत जर्जर है. इस पुल से होकर बिहार, कासिमाबाद, रसड़ा, देवरिया, सलेमपुर, पटना, बक्सर, माझी घाट आदि जगहों पर वाहन चलते थे. वहीं पुल पर आवागमन अवरुद्ध होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि पुल पर आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो जाएगा.

गाजीपुर: गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित बेसो नदी के नये फोरलेन पर पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके तहत जर्जर कठवा पुल को विस्फोट कर तोड़ा जाएगा, तब निर्माण कार्य शुरू होगा. 6 माह पहले 22 फरवरी को बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और विधायक अलका राय ने पुल का शिलान्यास किया था.

बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. कठवामोड़ बेसो नदी पर बने पुल की जर्जर हालत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा नए डायवर्जन के रूप में एक बाई पास बनाया गया था, ताकि कठवा पुल से हल्के वाहन और डायवर्जन रूट पुल से बड़े और भारी वाहन गुज़रे, लेकिन यह पुल भी एक बाढ़ नहीं झेल सका और जर्जर हो गया.

एनएचआई ने पुल की जर्जर हालत देखते हुए उसे बन्द करा दिया, जिसके बाद पुराने पुल को तोड़कर उसके स्थान पर ही नए फोरलेन के पुल को बनाने की तैयारी शुरू हुई. बलिया सांसद ने फरवरी में पुल का शिलान्यास किया. पुल के निर्माण का जिम्मा कार्यदाई संस्था मित्तल ब्रदर्स इंजीनियर्स एण्ड कांट्रेक्टर दिया गया है. अब पुराना पुल तोड़कर नए पुल के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है.

कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता विजय मित्तल ने बताया कि फिलहाल पुराने पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है, इसमें सेफ्टी के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसका काम दो दिन में पूरा हो जाएगा. उसके बाद ब्रेकर मशीन और विस्फोटक से पुराने पुल को तोड़ा जाएगा. नया पुल फोरलेन के लिए बनेगा, जिसका निर्माण पुराने जगह पर ही किया जाएगा. निर्माण लगभग डेढ़ वर्ष में पूरा हो जाएगा.

बता दें कि बेसो नदी पर बना यह पुल दशकों पुराना है. अब इसकी हालत जर्जर है. इस पुल से होकर बिहार, कासिमाबाद, रसड़ा, देवरिया, सलेमपुर, पटना, बक्सर, माझी घाट आदि जगहों पर वाहन चलते थे. वहीं पुल पर आवागमन अवरुद्ध होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि पुल पर आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.