गाजीपुरः जमानिया कोतवाली में तैनात 24 वर्षीय कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत हो गई. कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल विवेक पटेल की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, अचानक उसकी हालत गंभीर हो गई. शुक्रवार को आनन-फानन में विवेक को साथी पुलिसकर्मियों ने जमानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां एंटीजन किट से टेस्ट के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालत गंभीर होने पर विवेक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही मौत हो गई.
वहीं जिला अस्पताल में भी जांच के बाद मृतक विवेक कुमार पटेल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल विवेक पटेल को कई दिन से खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी. आज उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी और इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. वहीं कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाल राजीव कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे.
बता दें कि मृतक कॉन्स्टेबल विवेक पटेल प्रयागराज का रहने वाला था. उसका परिवार और पिता लालचंद पटेल बनई का पुरवा नवाबगंज जनपद प्रयागराज निवासी हैं. बताया जा रहा है कि विवेक की नियुक्ति के बाद जमानिया में उसकी पहली तैनाती थी. जमानिया कोतवाली में विवेक 18 दिसंबर 2019 से तैनात था.