ETV Bharat / state

Nepal Plane Crash : पीड़ितों परिजनों से मिले कांग्रेस नेता अजय राय, सरकार से 50 लाख रुपये और नौकरी की मांग - पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विंध्यवासिनी राय की पत्नी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने गाजीपुर पहुचक नेपाल प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. कांग्रेस नेता अजय राय सरकार से आश्रितों को 50 लाख रुपये और नौकरी की मांग की है.

etv bharat
प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 9:27 AM IST

कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को अपने गृह जनपद गाजीपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नेपाल विमान हादसे में मारे गए कासिमाबाद के युवकों के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया. साथ ही सरकार से प्रत्येक परिवार को 50 लाख रुपये और हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की.

प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष सुनील राम एवं अन्य लोगों के साथ अपने पैतृक गांव मलसा के शिवपूजन इंटर कॉलेज के 83वें वार्षिकोत्सव में पहुंचे. अजय राय ने विद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. कॉलेज की प्रबंधकीय समिति के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और नागरिकों ने माल्यार्पण कर उनका बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही विद्यालय के बच्चों ने स्वागत में गीत संगीत व अन्य कार्यक्रमो से अजय राय का मन मोह लिया.

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार का धन्यवाद करते हुए उपस्थित छात्रों और आगंतुकों को बताया कि वे भी इसी मिट्टी के हैं और ये वीरों और शहीदों की भूमि है. उन्होंने छात्रों से कहा कि ये विद्यालय काफी पुराना और पठन-पाठन के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है. यहां से एक से बढ़कर एक विभूतियों ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है. आप लोग भी मन लगाकर पढ़ें और अपनी मिट्टी का नाम दुनियां भर में रौशन करें.

इसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विंध्यवासिनी राय की पत्नी के निधन पर देवरिया गांव में जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद अजय राय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिर्जा अशफाक बेग, मोहम्मदाबाद के कुछ दिन पूर्व हुए इंतेकाल के बाद दरवाजे पहुंच कर उनके शोक संतप्त परिजनों से मिले व सांत्वना व्यक्त की.

इसके बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय कासिमाबाद क्षेत्र के अलावलपुर पहुंचे. यहां रहने वाले चार युवकों की बीते 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में दुखद हादसे में 4 मौत हो गयी थी. उन सभी के दरवाजे पर जाकर प्रांतीय अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी को सदैव उनके साथ खड़ा बताया. अजय राय ने कहा कि चारों मृतकों के शवों को आदरपूर्वक जल्द से जल्द गाजीपुर लाया जाए.

इसके लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम जिलाधिकारी से मिलेंगे और उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक मृतकों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए, क्योंकि ये सभी अपने परिवार की रीढ़ की हड्डी थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने सभी जाति, धर्म और मजहब को जोड़ने का कार्य किया है और कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस यात्रा से पूरे भारत को पैदल चलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा '7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई. यह 3,570 किलोमीटर लंबी, 150- दिवसीय पदयात्रा है, जो देश भर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश को कवर करते हुए कश्मीर तक जा रही है. इसमें राहुल गांधी दिन में लोगों से मिल रहे हैं और जोड़ रहे हैं, जिसका फल जल्द ही देशहित में मिलने वाला है'.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने प्लेन क्रैश पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते कहा कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. जिलाध्यक्ष ने कहा है कि नेपाल में परिजनों को शव मिलने में काफी दिक्कत आ रही है और सरकार केवल दिलासा दे रही है. उन्होंने कहा कि हम जिलाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द मृतकों के शवों को उनके घर लेन की मांग करेंगे.

पढ़ेंः Nepal Plane Crash: गाजीपुर से शवों की शिनाख्त करने नेपाल पहुंचे परिजन भटके, Video Viral

कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को अपने गृह जनपद गाजीपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नेपाल विमान हादसे में मारे गए कासिमाबाद के युवकों के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया. साथ ही सरकार से प्रत्येक परिवार को 50 लाख रुपये और हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की.

प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष सुनील राम एवं अन्य लोगों के साथ अपने पैतृक गांव मलसा के शिवपूजन इंटर कॉलेज के 83वें वार्षिकोत्सव में पहुंचे. अजय राय ने विद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. कॉलेज की प्रबंधकीय समिति के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और नागरिकों ने माल्यार्पण कर उनका बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही विद्यालय के बच्चों ने स्वागत में गीत संगीत व अन्य कार्यक्रमो से अजय राय का मन मोह लिया.

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार का धन्यवाद करते हुए उपस्थित छात्रों और आगंतुकों को बताया कि वे भी इसी मिट्टी के हैं और ये वीरों और शहीदों की भूमि है. उन्होंने छात्रों से कहा कि ये विद्यालय काफी पुराना और पठन-पाठन के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है. यहां से एक से बढ़कर एक विभूतियों ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है. आप लोग भी मन लगाकर पढ़ें और अपनी मिट्टी का नाम दुनियां भर में रौशन करें.

इसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विंध्यवासिनी राय की पत्नी के निधन पर देवरिया गांव में जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद अजय राय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिर्जा अशफाक बेग, मोहम्मदाबाद के कुछ दिन पूर्व हुए इंतेकाल के बाद दरवाजे पहुंच कर उनके शोक संतप्त परिजनों से मिले व सांत्वना व्यक्त की.

इसके बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय कासिमाबाद क्षेत्र के अलावलपुर पहुंचे. यहां रहने वाले चार युवकों की बीते 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में दुखद हादसे में 4 मौत हो गयी थी. उन सभी के दरवाजे पर जाकर प्रांतीय अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी को सदैव उनके साथ खड़ा बताया. अजय राय ने कहा कि चारों मृतकों के शवों को आदरपूर्वक जल्द से जल्द गाजीपुर लाया जाए.

इसके लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम जिलाधिकारी से मिलेंगे और उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक मृतकों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए, क्योंकि ये सभी अपने परिवार की रीढ़ की हड्डी थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने सभी जाति, धर्म और मजहब को जोड़ने का कार्य किया है और कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस यात्रा से पूरे भारत को पैदल चलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा '7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई. यह 3,570 किलोमीटर लंबी, 150- दिवसीय पदयात्रा है, जो देश भर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश को कवर करते हुए कश्मीर तक जा रही है. इसमें राहुल गांधी दिन में लोगों से मिल रहे हैं और जोड़ रहे हैं, जिसका फल जल्द ही देशहित में मिलने वाला है'.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने प्लेन क्रैश पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते कहा कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. जिलाध्यक्ष ने कहा है कि नेपाल में परिजनों को शव मिलने में काफी दिक्कत आ रही है और सरकार केवल दिलासा दे रही है. उन्होंने कहा कि हम जिलाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द मृतकों के शवों को उनके घर लेन की मांग करेंगे.

पढ़ेंः Nepal Plane Crash: गाजीपुर से शवों की शिनाख्त करने नेपाल पहुंचे परिजन भटके, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.