ETV Bharat / state

गाजीपुर में गरजे योगी: मुख्तार का नाम लिये बगैर कहा- अपराधियों ने जिले को किया बदनाम, अब हो रहा सफाया - गाजीपुर में योगी ने 1025 परियोजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सैदपुर में 1025 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. अपने 29 मिनट के संबोधन में रिमझिम बारिश के बीच सीएम ने कहा कि सपा, बसपा के शासन में गुंडागर्दी कैसे होती थी, भ्रष्टाचार कैसे होता था, यह बताने की जरूरत नहीं.

गाजीपुर में गरजे योगी
गाजीपुर में गरजे योगी
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 11:00 PM IST

गाजीपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गाजीपुर के सैदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नाम लिये बगैर ही उस पर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों ने गाजीपुर जिले का नाम बदनाम कर दिया है. लेकिन गाजीपुर से माफियाओं का सफाया हो रहा है. आयोजन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने टाउन नेशनल इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में कुल 198 करोड़ रुपये के योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. रिमोट से ही उन्होंने 470 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं 555 विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि गाजीपुर का मेडिकल कालेज यहीं के महर्षि विश्वामित्र के नाम पर ही होगा. योगी इस दौरान जमकर गरजे. बगैर नाम लिए उन्होंने मुख्तार पर निशाना साधा, कहा कि पूर्व की सरकारों में गुंडों ने लोगों की जमीन पर कब्जा किया था और लोगों का दबाकर रखा था. गाजीपुर, आजमगढ़ व मऊ से गुंडों की पहचान होती थी. लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्ष में प्रदेश में बड़ा परिवर्तन हुआ है. बीजेपी सरकार गुंडों, माफियाओं से अच्छी तरह निपटना जानती है. बीजेपी सरकार में गुंडों, माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा. पिछली सरकारों में गुंडों, माफियाओं को सरकारी संरक्षण मिलता था.

गाजीपुर में गरजे योगी

इस दौरान जनसभा में सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने सभी क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन करके दिखाया है. अवैध खनन,अवैध कब्जों पर सरकार ने चाबुक चलाया है. जमीनों पर अवैध कब्जे हटाये गए हैं. माफिया, अपराधी को उसके कृत्यों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हो रहा है. आज लोग गंगाजल का आचमन कर सकते हैं. सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार किया है. गरीब की बेटी सरकार की बेटी है. किसानों के हितों के लिए तमाम योजनाएं जारी हैं. किसानों के लाभ, विकास के लिए बीजेपी सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार विकास की योजनाएं गांव गांव तक पहुंचा रही है. विकास बीजेपी का एजेंडा है. लोक कल्याण बीजेपी का एजेंडा है. विकास विपक्षी दलों का एजेंडा नहीं था. यूपी में 30 नए मेडिकल कालेज बन रहे हैं. बीजेपी सरकार विकास के लिए समर्पित है. बीजेपी सरकार जनता के सम्मान के लिए समर्पित है. बीजेपी सरकार जनता के हितों के लिए समर्पित है. कार्यक्रम में राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, एमएलसी चंचल सिंह, विधायक सुनीता सिंह, अलका राय, विधायक संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह, डा. विजय यादव, मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- Assembly Election 2022: राकेश टिकैत बोले- तालिबान की तर्ज पर भाजपा बनाएगी सरकार

सीएम योगी के आगमन से पूर्व भारी भीड़ का सैदपुर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में आना शुरू हो गया. मंच पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जमानिया विधायक सुनीता सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय पहुंचे और आयोजन स्‍थल का जायजा लिया. एमएलसी विशाल उर्फ चंचल सिंह लगातार व्यवस्था की देखरेख में लगे रहे. वहीं सीएम के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रखी गई. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. इस दौरान एक-एक व्यक्ति की जांच करने के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्‍थल जाने दिया गया. वहीं सुरक्षा कारणों से समाजवादी पार्टी की तरह का गमछा लिए लोगों की सघन तलाशी ली गई. वहीं काली शर्ट और रुमाल लिए लोगों को सुरक्षा कर्मियों ने बाहर कर दिया.

गाजीपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गाजीपुर के सैदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नाम लिये बगैर ही उस पर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों ने गाजीपुर जिले का नाम बदनाम कर दिया है. लेकिन गाजीपुर से माफियाओं का सफाया हो रहा है. आयोजन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने टाउन नेशनल इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में कुल 198 करोड़ रुपये के योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. रिमोट से ही उन्होंने 470 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं 555 विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि गाजीपुर का मेडिकल कालेज यहीं के महर्षि विश्वामित्र के नाम पर ही होगा. योगी इस दौरान जमकर गरजे. बगैर नाम लिए उन्होंने मुख्तार पर निशाना साधा, कहा कि पूर्व की सरकारों में गुंडों ने लोगों की जमीन पर कब्जा किया था और लोगों का दबाकर रखा था. गाजीपुर, आजमगढ़ व मऊ से गुंडों की पहचान होती थी. लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्ष में प्रदेश में बड़ा परिवर्तन हुआ है. बीजेपी सरकार गुंडों, माफियाओं से अच्छी तरह निपटना जानती है. बीजेपी सरकार में गुंडों, माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा. पिछली सरकारों में गुंडों, माफियाओं को सरकारी संरक्षण मिलता था.

गाजीपुर में गरजे योगी

इस दौरान जनसभा में सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने सभी क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन करके दिखाया है. अवैध खनन,अवैध कब्जों पर सरकार ने चाबुक चलाया है. जमीनों पर अवैध कब्जे हटाये गए हैं. माफिया, अपराधी को उसके कृत्यों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हो रहा है. आज लोग गंगाजल का आचमन कर सकते हैं. सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार किया है. गरीब की बेटी सरकार की बेटी है. किसानों के हितों के लिए तमाम योजनाएं जारी हैं. किसानों के लाभ, विकास के लिए बीजेपी सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार विकास की योजनाएं गांव गांव तक पहुंचा रही है. विकास बीजेपी का एजेंडा है. लोक कल्याण बीजेपी का एजेंडा है. विकास विपक्षी दलों का एजेंडा नहीं था. यूपी में 30 नए मेडिकल कालेज बन रहे हैं. बीजेपी सरकार विकास के लिए समर्पित है. बीजेपी सरकार जनता के सम्मान के लिए समर्पित है. बीजेपी सरकार जनता के हितों के लिए समर्पित है. कार्यक्रम में राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, एमएलसी चंचल सिंह, विधायक सुनीता सिंह, अलका राय, विधायक संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह, डा. विजय यादव, मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- Assembly Election 2022: राकेश टिकैत बोले- तालिबान की तर्ज पर भाजपा बनाएगी सरकार

सीएम योगी के आगमन से पूर्व भारी भीड़ का सैदपुर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में आना शुरू हो गया. मंच पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जमानिया विधायक सुनीता सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय पहुंचे और आयोजन स्‍थल का जायजा लिया. एमएलसी विशाल उर्फ चंचल सिंह लगातार व्यवस्था की देखरेख में लगे रहे. वहीं सीएम के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रखी गई. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. इस दौरान एक-एक व्यक्ति की जांच करने के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्‍थल जाने दिया गया. वहीं सुरक्षा कारणों से समाजवादी पार्टी की तरह का गमछा लिए लोगों की सघन तलाशी ली गई. वहीं काली शर्ट और रुमाल लिए लोगों को सुरक्षा कर्मियों ने बाहर कर दिया.

Last Updated : Sep 20, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.