गाजीपुरः सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहूराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर समेत 16 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने से सुभासपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर नारेबाजी की. डीएम को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया है.
मांग की गई कि ओमप्रकाश राजभर पर हुए हमले के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. जिला अध्यक्ष लल्लन राजभर ने ओमप्रकाश राजभर सहित 16 कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा तत्काल वापस लेने की मांग की.
मालूम हो कि कल ओमप्रकाश राजभर द्वारा एक वीडियो वायरल कर गांव में भ्रमण के दौरान कुछ लोगों द्वारा हमला करने की बात कही गई थी. जांच के उपरांत गाजीपुर पुलिस ने इसे नकारते हुए दो पक्षों के बीच विवाद का मामला बताया था. इसमें विधायक समेत दोनों पक्षों के करीब 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप