ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के करीबी चेयरमैन के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - मुख्तार अंसारी की खबर हिंदी में

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी चेयरमैन के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 12:05 PM IST

गाजीपुर में गरजा बुलडोजर.

गाजीपुरः जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर लगातार पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में रविवार सुबह नगर पंचायत बहादुरगंज के फरार अध्यक्ष रियाज अंसारी के अवैध निर्मित कार्यालय को बुलडोजर ने ढहा दिया. यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. एसपी गाज़ीपुर ने बताया है कि रियाज अंसारी अपनी पत्नी और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन के मदरसे में फर्जी नियुक्ति प्रकरण के बाद फरार चल रहा है.

उसके खिलाफ थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज है. फरार चेयरमैन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. इसके अलावा रियाज अंसारी पर अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने का भी आरोप है. इस मामले में जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर कार्रवाई की गई है. अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पंचायत कर्मी, राजस्व कर्मी और पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे. बताया गया कि फरार चेयरमैन की तलाश पुलिस काफी सरगर्मी से कर रही है. फिलहाल पुलिस ने उसकी अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ंः अयोध्या में रामलला की तीन प्रतिमाएं बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे सुंदर प्रतिमा चुनेंगे काशी के विद्वान, चयन के ये होंगे मानक

ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को HC का नोटिस, ये है पूरा मामला

गाजीपुर में गरजा बुलडोजर.

गाजीपुरः जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर लगातार पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में रविवार सुबह नगर पंचायत बहादुरगंज के फरार अध्यक्ष रियाज अंसारी के अवैध निर्मित कार्यालय को बुलडोजर ने ढहा दिया. यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. एसपी गाज़ीपुर ने बताया है कि रियाज अंसारी अपनी पत्नी और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन के मदरसे में फर्जी नियुक्ति प्रकरण के बाद फरार चल रहा है.

उसके खिलाफ थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज है. फरार चेयरमैन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. इसके अलावा रियाज अंसारी पर अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने का भी आरोप है. इस मामले में जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर कार्रवाई की गई है. अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पंचायत कर्मी, राजस्व कर्मी और पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे. बताया गया कि फरार चेयरमैन की तलाश पुलिस काफी सरगर्मी से कर रही है. फिलहाल पुलिस ने उसकी अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ंः अयोध्या में रामलला की तीन प्रतिमाएं बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे सुंदर प्रतिमा चुनेंगे काशी के विद्वान, चयन के ये होंगे मानक

ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को HC का नोटिस, ये है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.