गाजीपुरः सरकारी काम में बाधा और तोड़फोड़ के मुकदमे में बीएसपी सांसद अफ़ज़ाल अंसारी (BSP MP Afzal Ansari) गाज़ीपुर कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि 12 दिसंबर तय की है.
गाजीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को एक पुराने मामले में गाजीपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश हुए. यहां अदालती कार्रवाई के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने बताया कि आज अदालत में बीते साल 2001 के पुराने मुकदमे में पेश हुआ था, जिसमें न्यायालय ने अगली तारीख 12 दिसम्बर लगाई है.
उन्होंने बताया कि देश की न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा भरोसा है. उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर जो गैंगस्टर का मामला चल रहा है वह साल 2005 का है. उसमें मैं न्यायालय से बरी हो चुका हूं और उसी मुकदमे को गैंगेस्टर कोर्ट में यहां फिर से चलाया जा रहा है, जिसका कोई आधार नहीं है. उन्होंने बताया कि यह मुकदमा आधारहीन है. वह बोले कि इसके खिलाफ मैं हाईकोर्ट भी गया हूं. आगामी 14 तारीख को कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है और जल्द ही वहां से फैसले की उम्मीद है.