गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गाजीपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से नए नेताओं को पार्टी में जोड़ने की बात कही. हालांकि इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि 'उन्हें पार्टी से जोड़ दो, अपनी विचारधारा से जोड़ दो फिर वो पागलों की तरह सालों घूमता रहेगा'.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज गाजीपुर जिले में संपन्न होने वाले काशी और गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्र विस्तारक सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और इस दौरान अपने सभी नेताओं का एक-एक कर परिचय भी जाना और फिर उन्होंने 2022 के चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक नेता से 10-10 बीजेपी नेता बनाने के बारे में बात की.
स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'पहले उसे अपना कार्यकर्ता बनाओ फिर उसे विचारधारा से जोड़ दो, पागलों की तरह सालों बीजेपी में वो घूमता रहेगा. जैसे हम लोग घूम रहे हैं. इसमें से कोई अध्यक्ष बन जाएगा. जिला अध्यक्ष जल्दी मत बनना. उपाध्यक्ष मंत्री बनते रहना. जिला अध्यक्ष बनकर क्या करोगे पूर्व हो जाओगे जल्दी से.'
मीडिया से बातचीत करते उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा प्रभारी विस्तारक, सभी बूथों के सत्यापन के लिए सत्यापन अधिकारी नियुक्त हो रहे हैं और सभी शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 तारीख को ऑनलाइन जुड़ेंगे. 27,600 केंद्रों से लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. प्रदेश से लेकर जिला स्तर के नेता सत्यापन अधिकारी रहेंगे.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'प्रदेश और केंद्र सरकार की योजना गरीबों तक कैसे पहुंचे, जहां-जहां बाढ़ है. वहां पर भी कार्यकर्ता जिम्मेदारी समझकर पहुंचे. इसी को लेकर बैठक की है. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता के दम पर चलने वाली पार्टी है. वंशवाद की पार्टी नहीं है और न ही जातिवाद की पार्टी है. इस तरह की व्यवस्था हमेशा चलती रहती है और इसी में से नेता आगे चलकर बड़े पदाधिकारी बनते हैं.
इसे भी पढ़ें- संपर्क संवाद करते हुए संगठन को मजबूत बनाएं कार्यकर्ता: स्वतंत्र देव सिंह