ETV Bharat / state

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बोले-पैसे और पिस्तौल से आतंक का केंद्र बनाओगे तो भीतर जाओगे या फिर ऊपर.... - यूपी की लेटेस्ट खबर

गाजीपुर में भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अंसारी बंधुओं का नाम लिए बिना कहा कि यदि पैसे और पिस्तौल से जिले को आतंक का केंद्र बनाओगे तो भीतर जाओगे या फिर ऊपर जाओगे.

े्ोि
े्िो
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:12 PM IST

गाजीपुरः जिले में आयोजित एक चुनावी सभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने शिरकत की. उनके जाने के बाद सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जनसभा को संबोधित किया. अंसारी बंधुओं का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि यदि पैसे और पिस्तौल से जिले को आतंक का केंद्र बनाओगे तो भीतर जाओगे या फिर ऊपर जाओगे. पैसे, पिस्तौल और फाटक की राजनीति अब नही चलेगी.

उन्होंने कहा कि प्रयाग से लेकर भदोही तक पैसे और पिस्तौल का आतंक रहा है. हम लोगों ने अभियान चलाकर पैसे और पिस्तौल वाले का राजनैतिक क्षेत्र में खात्मा किया है. देश के लोगों को बता दिया है कि पैसे और पिस्तौल से संसदीय राजनीति में प्रवेश करने वालों और सरकारी खजाना लूटने वालों की ताकत अब पैसा और पिस्तौल नहीं रही. अब यह गुजरे जमाने की बात हो गई है.

गाजीपुर में भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने ये कहा.

अब वे सपने में भी पैसे और पिस्तौल के साथ ही फाटक के दम पर राजनीति नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि हम उस अखाड़े के पट्ठे हैं जो कहते हैं वो पूरा करके दिखाते हैं.

ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: क्रूज पर 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ जल विहार करेंगे पीएम मोदी...

उन्होंने ओपी राजभर पर भी निशाना साधा है. कहा कि जहुराबाद में भी आप लोगों ने एक विधायक बनाया है, जो रोज-रोज डमरू बजाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुरः जिले में आयोजित एक चुनावी सभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने शिरकत की. उनके जाने के बाद सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जनसभा को संबोधित किया. अंसारी बंधुओं का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि यदि पैसे और पिस्तौल से जिले को आतंक का केंद्र बनाओगे तो भीतर जाओगे या फिर ऊपर जाओगे. पैसे, पिस्तौल और फाटक की राजनीति अब नही चलेगी.

उन्होंने कहा कि प्रयाग से लेकर भदोही तक पैसे और पिस्तौल का आतंक रहा है. हम लोगों ने अभियान चलाकर पैसे और पिस्तौल वाले का राजनैतिक क्षेत्र में खात्मा किया है. देश के लोगों को बता दिया है कि पैसे और पिस्तौल से संसदीय राजनीति में प्रवेश करने वालों और सरकारी खजाना लूटने वालों की ताकत अब पैसा और पिस्तौल नहीं रही. अब यह गुजरे जमाने की बात हो गई है.

गाजीपुर में भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने ये कहा.

अब वे सपने में भी पैसे और पिस्तौल के साथ ही फाटक के दम पर राजनीति नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि हम उस अखाड़े के पट्ठे हैं जो कहते हैं वो पूरा करके दिखाते हैं.

ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: क्रूज पर 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ जल विहार करेंगे पीएम मोदी...

उन्होंने ओपी राजभर पर भी निशाना साधा है. कहा कि जहुराबाद में भी आप लोगों ने एक विधायक बनाया है, जो रोज-रोज डमरू बजाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.