ETV Bharat / state

Bhupendra Chowdhury Statement: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले, राहुल गांधी को जनता ने कर दिया बेरोजगार

गाजीपुर में आयोजित बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर विपक्षी पार्टियों पर वार किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ पुलिस वालों की चाय पीते हैं.

संगठनात्मक बैठक में भूपेंद्र चौधरी
संगठनात्मक बैठक में भूपेंद्र चौधरी
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 10:09 PM IST

बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

गाजीपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को संगठनात्मक बैठक को संबोधित करने और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलने गाजीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में जिन 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को सफलता नहीं मिली थी. वहां हार के कारणों को समझने और बेहतर प्रयास के लिए उन सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है. इसी क्रम में गाजीपुर आया हूं. इस दौरान सपा पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 1992 से 2022 तक समाजवादी पार्टी मुलायाम सिंह से सफर कर मुलायम तक पहुंची है. सपा अराजकता, लूट और डकैती का कैडर है. इसी के मद्देनजर सपा काम करती हैं. अखिलेश तो चाय पुलिस की ही पीते हैं. वह बड़े नेता है. ऐसी अराजकता उनको नहीं करनी चाहिए.

वहीं, भूपेंद्र चौधरी ने ओमप्रकाश राजभर को अपना पुराना साथी बताया और कहा कि हमारा ऑनलाइन संगठन है. ओमप्रकाश राजभर कोई अछूते नहीं हैं. जिस किसी की भी विचारधारा हमसे मेल नहीं खाती है, उसको हम कभी रोकते नहीं है. जो मिल कर चलना चाहे हम उसका स्वागत करते हैं. अफजाल अंसारी पर उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार उनको अपनी जमानत बचाने के लाले पड़ जाएंगे. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर तीखा कमेंट करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पर मुझे शंका है. कांग्रेस के कालखंड में ही भारत का विभाजन हुआ था.

स्वतंत्र भारत के बाद कभी भारत टूटा ही नहीं, तो यह जोड़ों यात्रा क्यों हो रही है. देश की जनता ने राहुल गांधी को बेरोजगार कर दिया है. राहुल गांधी को अपनी बेरोजगारी की चिंता करनी चाहिए. आरक्षण की बात पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नीतीश कुमार से क्या संबंध है. उन्होंने फिर कहा कि लालू यादव के परिवार से समाजवादी पार्टी के क्या संबंध है. बगैर आरक्षण के बिहार में चुनाव हुआ.

हम आरक्षण की व्यवस्था को लागू करने के लिए कोर्ट गए हैं और संविधान के अंतर्गत हम काम करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठन में आंशिक परिवर्तन का मैं पक्षधर हूं और मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आवेदन भी किया है. जिले और मंडल स्तर पर संगठन में बदलाव करूंगा.

यह भी पढ़ें: Bhupendra Chowdhary on OP Rajbhar: भाजपा के लिए कोई अछूता नहीं, राजभर के साथ हो सकता है गठबंधन

बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

गाजीपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को संगठनात्मक बैठक को संबोधित करने और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलने गाजीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में जिन 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को सफलता नहीं मिली थी. वहां हार के कारणों को समझने और बेहतर प्रयास के लिए उन सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है. इसी क्रम में गाजीपुर आया हूं. इस दौरान सपा पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 1992 से 2022 तक समाजवादी पार्टी मुलायाम सिंह से सफर कर मुलायम तक पहुंची है. सपा अराजकता, लूट और डकैती का कैडर है. इसी के मद्देनजर सपा काम करती हैं. अखिलेश तो चाय पुलिस की ही पीते हैं. वह बड़े नेता है. ऐसी अराजकता उनको नहीं करनी चाहिए.

वहीं, भूपेंद्र चौधरी ने ओमप्रकाश राजभर को अपना पुराना साथी बताया और कहा कि हमारा ऑनलाइन संगठन है. ओमप्रकाश राजभर कोई अछूते नहीं हैं. जिस किसी की भी विचारधारा हमसे मेल नहीं खाती है, उसको हम कभी रोकते नहीं है. जो मिल कर चलना चाहे हम उसका स्वागत करते हैं. अफजाल अंसारी पर उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार उनको अपनी जमानत बचाने के लाले पड़ जाएंगे. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर तीखा कमेंट करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पर मुझे शंका है. कांग्रेस के कालखंड में ही भारत का विभाजन हुआ था.

स्वतंत्र भारत के बाद कभी भारत टूटा ही नहीं, तो यह जोड़ों यात्रा क्यों हो रही है. देश की जनता ने राहुल गांधी को बेरोजगार कर दिया है. राहुल गांधी को अपनी बेरोजगारी की चिंता करनी चाहिए. आरक्षण की बात पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नीतीश कुमार से क्या संबंध है. उन्होंने फिर कहा कि लालू यादव के परिवार से समाजवादी पार्टी के क्या संबंध है. बगैर आरक्षण के बिहार में चुनाव हुआ.

हम आरक्षण की व्यवस्था को लागू करने के लिए कोर्ट गए हैं और संविधान के अंतर्गत हम काम करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठन में आंशिक परिवर्तन का मैं पक्षधर हूं और मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आवेदन भी किया है. जिले और मंडल स्तर पर संगठन में बदलाव करूंगा.

यह भी पढ़ें: Bhupendra Chowdhary on OP Rajbhar: भाजपा के लिए कोई अछूता नहीं, राजभर के साथ हो सकता है गठबंधन

Last Updated : Jan 12, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.