ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति कुर्क - mafia mukhtar ansari

माफिया मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति कु्र्क
माफिया मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति कु्र्क
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 8:49 PM IST

14:49 April 27

गाजीपुर : गैंग लीडर व माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं. अब जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के साले नवर शहजाद और सरजील रजा की बेनामी संपत्ति कुर्क की है. बुधवार को जिला अधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर और क्षेत्राधिकारी सदर की टीम ने भू-संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है. प्रशासन द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है.

माफिया मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति कु्र्क

इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बबेड़ी गांव में मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है. यह संपत्ति मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम से गाटा नंबर 446 में अचल बेनामी संपत्ति 0.6560 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई थी. इन दोनों लोगों के द्वारा इस भू-संपत्ति को प्लाटिंग करके बेचा जा रहा था, जिसमें कई प्लाट की बिक्री भी हो चुकी थी.

इसे पढ़ें- यूपी एक खोज: द्वापर युग का शिवलिंग जिसके आगे मुगल,अंग्रेज हुए धराशायी, इतिहास जान हैरान रह जाएंगे आप!

14:49 April 27

गाजीपुर : गैंग लीडर व माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं. अब जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के साले नवर शहजाद और सरजील रजा की बेनामी संपत्ति कुर्क की है. बुधवार को जिला अधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर और क्षेत्राधिकारी सदर की टीम ने भू-संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है. प्रशासन द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है.

माफिया मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति कु्र्क

इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बबेड़ी गांव में मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है. यह संपत्ति मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम से गाटा नंबर 446 में अचल बेनामी संपत्ति 0.6560 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई थी. इन दोनों लोगों के द्वारा इस भू-संपत्ति को प्लाटिंग करके बेचा जा रहा था, जिसमें कई प्लाट की बिक्री भी हो चुकी थी.

इसे पढ़ें- यूपी एक खोज: द्वापर युग का शिवलिंग जिसके आगे मुगल,अंग्रेज हुए धराशायी, इतिहास जान हैरान रह जाएंगे आप!

Last Updated : Apr 27, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.