इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बबेड़ी गांव में मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है. यह संपत्ति मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम से गाटा नंबर 446 में अचल बेनामी संपत्ति 0.6560 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई थी. इन दोनों लोगों के द्वारा इस भू-संपत्ति को प्लाटिंग करके बेचा जा रहा था, जिसमें कई प्लाट की बिक्री भी हो चुकी थी.
माफिया मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति कुर्क - mafia mukhtar ansari
14:49 April 27
गाजीपुर : गैंग लीडर व माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं. अब जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के साले नवर शहजाद और सरजील रजा की बेनामी संपत्ति कुर्क की है. बुधवार को जिला अधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर और क्षेत्राधिकारी सदर की टीम ने भू-संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है. प्रशासन द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है.
14:49 April 27
गाजीपुर : गैंग लीडर व माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं. अब जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के साले नवर शहजाद और सरजील रजा की बेनामी संपत्ति कुर्क की है. बुधवार को जिला अधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर और क्षेत्राधिकारी सदर की टीम ने भू-संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है. प्रशासन द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है.
इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बबेड़ी गांव में मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है. यह संपत्ति मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम से गाटा नंबर 446 में अचल बेनामी संपत्ति 0.6560 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई थी. इन दोनों लोगों के द्वारा इस भू-संपत्ति को प्लाटिंग करके बेचा जा रहा था, जिसमें कई प्लाट की बिक्री भी हो चुकी थी.