ETV Bharat / state

मुख्तार के सहयोगी चेयरमैन रियाज अंसारी के खिलाफ एक और मुकदमा, फर्जी नियुक्ति मामले में हैं फरार - बहादुरगंज नगर पंचायत रियाज अंसारी

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Former MLA Mukhtar Ansari) और उसके सहयोगियों के पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है. अब मुख्तार के करीबी और बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रियाज अंसारी के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन हड़पकर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 3:25 PM IST

मुख्तार के करीबी चेयरमैन रियाज अंसारी के खिलाफ मुकदमे की जानकारी देते एसपी ओमवीर सिंह.

गाजीपुर : जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है. ताजा मामला गाजीपुर के बहादुरगंज नगर पंचायत के पांच बार से निर्वाचित चेयरमैन रियाज अंसारी से जुड़ा है. अपनी पत्नी और पूर्व चेयरमैन की मदरसे में फर्जी नियुक्ति केस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस बीच बुधवार को उनके खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन हड़पकर उसपर कब्जा किए जाने का एक अपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता मरछु चौहान ने पुलिस से रियाज अंसारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए, जिस पर पहले से फरार चल रहे चेयरमैन रियाज अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि रियाज अंसारी, जो मुख्तार अंसारी के गैंग 191 का सहयोगी रहा है और उनका बेहद करीबी भी है, के खिलाफ उसकी पत्नी और फर्जी नियुक्ति मामले में एक केस पहले से दर्ज है. जिसमें वह फरार है. अभी उसके खिलाफ जमीन कब्जा कर उसे पर अवैध रूप से निर्माण किए जाने की शिकायत पर भी एक मुकदमा कासिमाबाद थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस रियाज अंसारी की तलाश कर रही है.

बताते चलें कि 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर गाज़ीपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मुख्तार के बड़े भाई पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले साले मोहम्मद साजिद के घर दो दिन पूर्व पुलिस की रेड पड़ी थी. घर की तलाशी के साथ पूछताछ भी की गई. इसके अलावा मुख्तार गैंग से जुड़े सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी लालजी यादव उर्फ मास्टर के घर भी पुलिस गई थी, जिसमें लालजी तो नहीं मिला लेकिन पुलिस ने तलाशी ली थी.

यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज से नौकरी हासिल करने में बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन की पत्नी निकहत परवीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : उसरी चट्टी हत्याकांड : माफिया मुख्तार अंसारी पर आज नहीं तय हो पाए आरोप, अब 8 नवंबर को होगी सुनवाई

मुख्तार के करीबी चेयरमैन रियाज अंसारी के खिलाफ मुकदमे की जानकारी देते एसपी ओमवीर सिंह.

गाजीपुर : जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है. ताजा मामला गाजीपुर के बहादुरगंज नगर पंचायत के पांच बार से निर्वाचित चेयरमैन रियाज अंसारी से जुड़ा है. अपनी पत्नी और पूर्व चेयरमैन की मदरसे में फर्जी नियुक्ति केस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस बीच बुधवार को उनके खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन हड़पकर उसपर कब्जा किए जाने का एक अपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता मरछु चौहान ने पुलिस से रियाज अंसारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए, जिस पर पहले से फरार चल रहे चेयरमैन रियाज अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि रियाज अंसारी, जो मुख्तार अंसारी के गैंग 191 का सहयोगी रहा है और उनका बेहद करीबी भी है, के खिलाफ उसकी पत्नी और फर्जी नियुक्ति मामले में एक केस पहले से दर्ज है. जिसमें वह फरार है. अभी उसके खिलाफ जमीन कब्जा कर उसे पर अवैध रूप से निर्माण किए जाने की शिकायत पर भी एक मुकदमा कासिमाबाद थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस रियाज अंसारी की तलाश कर रही है.

बताते चलें कि 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर गाज़ीपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मुख्तार के बड़े भाई पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले साले मोहम्मद साजिद के घर दो दिन पूर्व पुलिस की रेड पड़ी थी. घर की तलाशी के साथ पूछताछ भी की गई. इसके अलावा मुख्तार गैंग से जुड़े सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी लालजी यादव उर्फ मास्टर के घर भी पुलिस गई थी, जिसमें लालजी तो नहीं मिला लेकिन पुलिस ने तलाशी ली थी.

यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज से नौकरी हासिल करने में बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन की पत्नी निकहत परवीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : उसरी चट्टी हत्याकांड : माफिया मुख्तार अंसारी पर आज नहीं तय हो पाए आरोप, अब 8 नवंबर को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.