गाजीपुर: योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर लद्दाख में तैनात जवान विनोद राजभर के पैतृक गांव भवरहां पहुंचे. विनोद राजभर लद्दाख में तैनाती के दौरान विनोद राजभर हिमस्खलन में घायल हो गए. चंडीगढ़ के सेना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.
अनिल राजभर ने जवान के पिता तिलकधारी राजभर और परिजनों को ढाढस बंधाया. साथ ही उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि जवान के परिवार में किसी एक सदस्य को यूपी सरकार सरकार नौकरी देगी.
सरकारी नौकरी का आश्वासन
अनिल राजभर ने जवान के परिजनों से कहा कि हम उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन सरकारी नौकरी से जरूर परिवार को संबल मिलेगा. प्रदेश और केंद्र सरकार सेना के जवानों और उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी है. उन्होंने कहा कि विनोद राजभर की शहादत पर हमें फक्र है.
कैबिनेट मंत्री ने परिवार के एक व्यक्ति को प्रदेश सरकार में योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही भड़सर राष्ट्रीय राजमार्ग -29 से शहीद के गांव तक पक्की सड़क और बिरनो से शहीद के गांव तक पक्की सड़क शहीद के नाम से बनवाने की बात कही.
पुत्रों के पढ़ाई की व्यवस्था
अनिल राजभर ने कहा कि शहीद विनोद के नाम से शहीद गेट और शहीद की एक प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी. वहीं जवान के दोनों पुत्रों गौरभ और सौरभ के पढ़ाई की भी व्यवस्था कराई जाएगी. बता दें कि बीते 18 नवंबर को लद्दाख में तैनाती के दौरान विनोद राजभर हिमस्खलन में घायल हो गए. चंडीगढ़ के सेना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.