गाजीपुर: लंका मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता गाजीपुर के लंका मैदान पहुंचे. वहीं गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की ओर से मायावती को बीजेपी की B टीम बताए जाने पर जाने पर उन्होंने कहा कि वह पहले राहुल गांधी के बालिग होने का प्रमाण पत्र दें.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: नाविक की बेटी को प्रियंका गांधी ने भेजी साड़ी और शुभ संदेश
गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने मंच से भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार रोजगार पा चुके एक करोड़ लोगों को हर साल बेरोजगार बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बहन जी के जन्मदिन पर गाजीपुर वासियों ने यह प्रण किया है कि आगामी 2022 के चुनाव में बहन मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे.