गाजीपुर: प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. गांवों में कैंप का आयोजन कर गोल्डन कार्ड बनाने की कवायद स्वास्थ्य विभाग की ओर से तेज कर दी गई है. इसके लिए सभी जनसेवा केंद्रों को ब्लाकवार लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है, ताकि इसका लाभ उन पात्र परिवार के सदस्यों मिले, जिनके पास अभी तक आयुष्मान योजना और सीएम जन आरोग्य का पत्र नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर में असलहों के साथ 50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
जनसेवा केंद्र के कर्मचारियों की मदद से गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए प्रति कार्ड 30 रुपये निर्धारित शुल्क प्रति कार्ड लाभार्थियों को देना होगा. हम ग्राम प्रधानों के वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ गए हैं, ताकि हर गांव के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनना सुनिश्चित हो सके.
-डॉ. जितेंद्र दुबे, कोऑर्डिनेटर, आयुष्मान जिला प्रोग्राम