गाजीपुरः वाराणसी जोन के एडीजी जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिले के कोतवाली में बने नवनिर्मित मालखाना और आरक्षियों की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और चौकीदारों को कंबल वितरित किए.
वाराणसी जोन के एडीजी ने किया जिले का निरीक्षण
शुक्रवार को वाराणसी जोन के एडीजी ब्रजभूषण जिले के दौरे पर थे. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने स्वच्छता की बात कही. इस मौके पर कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक में मौजूद रहे. साथ ही एडीजी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण के आदेश दिए. उन्होंने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और चौकीदारों को प्रमाण पत्र और उपहार भी प्रदान किए.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे के मालखाने में एंट्री करना बहुत ही दुरूह कार्य है. मालखाने से बहुत से माल गायब हो जाते हैं, बरसात में पानी टपकता है और तो और कई बार माल सड़ भी जाते हैं, जिसका फायदा मुलजिम को मिलता है. मालखाना बन जाने से अब यह समस्या नहीं आएगी.
इसे भी पढ़ें- शामली: डीजीपी ने नवनिर्मित पुलिस कार्यालय का किया शुभारंभ