गाजीपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गाजीपुर पुलिस ने कमर कस ली है. गाजीपुर पुलिस की ओर से लगातार शराब की बरामदगी की जा रही है. बिहार का सीमावर्ती जिला होने की वजह से आए दिन यहां शराब तस्करी की घटनाएं सामने आती हैं. वहीं गाजीपुर के जंगीपुर से टाटा सफारी से अरुणांचल प्रदेश में बनी 65 पेटी अवैध शराब बरामद की गई.
बता दें कि आरोपी दीपक उर्फ आनंद मोहन सिंह नयापुरा कोतवाली का रहने वाला है. इससे पहले भी वह शराब तस्करी की घटना में संलिप्त रहा है और इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. आरोपी अभी बेल पर बाहर है. बताया जा रहा है कि यह शराब हरियाणा से मंगा कर बिहार भेजा जा रहा था.
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी तस्करी की घटना में संलिप्त है. इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.