ETV Bharat / state

गाजीपुर: इलाज कराने अस्पताल पहुंचे सिपाही की अचानक मौत

यूपी के गाजीपुर जिले में एक सिपाही की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सिपाही गोरखपुर में तैनात था और कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर ससुराल आया था. कुछ दिनों से सिपाही की तबीयत खराब चल रही थी, जिसका वह इलाज करवा रहा था.

अचानक सिपाही की मौत
अचानक सिपाही की मौत
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:35 PM IST

गाजीपुर: जिले के सैदपुर में इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही कांस्टेबल की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कांस्टेबल अपने ससुराल देवचंदपुर में रहकर अपना इलाज करा रहा था. अचानक उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया.

छुट्टी लेकर ससुराल आया था सिपाही
36 वर्षीय कॉन्स्टेबल सुनील मुहम्मदाबाद के गनीचक गांव का रहने वाला था. वह यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल था और गोरखपुर के हरपुर में तैनात था. बीते कई दिनों से उसकी तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से 9 जुलाई को 20 दिनों की छुट्टी लेकर अपने ससुराल देवचनपुर आया था. परिजनों ने बताया कि वह खुद ही अस्पताल जा रहा था, लेकिन अचानक सैदपुर में तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया.

कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव
आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचवाया. जहां अधीक्षक डॉ. दीपक पांडेय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथ ही कोरोना के मद्देनजर शव की थर्मल स्क्रीनिंग कर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे सैदपुर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अधीक्षक डॉ. दीपक पांडेय ने बताया कि बीते दिनों इलाज को आए थे. सुनील ने बताया था कि उनका गोरखपुर में कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी.

गाजीपुर: जिले के सैदपुर में इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही कांस्टेबल की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कांस्टेबल अपने ससुराल देवचंदपुर में रहकर अपना इलाज करा रहा था. अचानक उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया.

छुट्टी लेकर ससुराल आया था सिपाही
36 वर्षीय कॉन्स्टेबल सुनील मुहम्मदाबाद के गनीचक गांव का रहने वाला था. वह यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल था और गोरखपुर के हरपुर में तैनात था. बीते कई दिनों से उसकी तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से 9 जुलाई को 20 दिनों की छुट्टी लेकर अपने ससुराल देवचनपुर आया था. परिजनों ने बताया कि वह खुद ही अस्पताल जा रहा था, लेकिन अचानक सैदपुर में तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया.

कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव
आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचवाया. जहां अधीक्षक डॉ. दीपक पांडेय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथ ही कोरोना के मद्देनजर शव की थर्मल स्क्रीनिंग कर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे सैदपुर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अधीक्षक डॉ. दीपक पांडेय ने बताया कि बीते दिनों इलाज को आए थे. सुनील ने बताया था कि उनका गोरखपुर में कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.