गाजीपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वाराणसी से आई रिपोर्ट के मुताबिक तहसीलदार सदर, सप्लाई ऑफिस के कर्मचारी, जिला अस्पताल के दो कर्मचारी समेत 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. तहसीलदार के कोरोना संक्रमित मिलने से सदर तहसील में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टेनोग्राफर, पुलिस अधीक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कचहरी का इलाका कंटेनमेंट घोषित किया गया है. तहसीलदार के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कार्यालय के सभी स्टाफ की जांच कराई गई, ताकि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा सके. जिले में शनिवार को 42 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.
जांच रिपोर्ट में गाजीपुर सदर तहसीलदार, सप्लाई ऑफिस के कर्मचारी, जिला अस्पताल के दो कर्मचारी समेत 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब तक जनपद में कुल कोरोना के 771 मामले सामने आये हैं. वहीं जनपद में अब तक कुल 492 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल 9 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को मिले 42 मामलों के बाद कोरोना के 271 एक्टिव केस हो गए हैं.