गाजीपुर: जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में तैनात और संदिग्धों की जांच कर रहे मेडिकल टीम के सदस्यों समेत 35 लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है. इसमें 11 लोगों को बलगम की जांच के लिए भी भेजा गया है. ये 11 लोग शम्मे हुसैनी अस्पताल में आइसोलेट थे और जमातियों के संपर्क में आए थे. इसके अलावा सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत पर दो अन्य संदिग्धों की जांच कराई जा रही है. अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 197 लोगों के स्वैब की जांच कराई गई, जिसमें 113 निगेटिव, पांच पाजिटिव और 79 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. यहां जमातियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर अलग-अलग स्थानों पर आइसोलेट कर दिया गया है, क्योंकि दिलदार नगर में तीन जमाती के संपर्क में आए ऑटो चालक और मौलवी कोरोना पोजिटिव मिले थे. सीएमओ जीसी मौर्य ने बताया कि मेडिकल टीम के 22 सदस्यों के अलावा 13 अन्य लोगों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.