गाजीपुर: गाजीपुर के जिला पंचायत सभागार में शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. जानकारी देते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि गाजीपुर जिले के 28 मार्गो को पीएमजीएसवाई योजना सुदृढ़ीकरण के लिए चयनित किया गया है.
बंद कार्यों को मिल सके रफ्तार
सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि इन सभी सड़कों की कुल लंबाई लगभग 170 किलोमीटर है. सड़कों की सुदृढ़ीकरण का काम लगभग 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से किया जाना प्रस्तावित है. इस दौरान सांसद अफजाल अंसारी ने यह जानकारी भी दी कि इसी माह जिला योजना और दिशा की बैठक भी संपन्न की जाएगी. ताकि कोरोना काल में रुके और बंद पड़े विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को गति दी जा सके.
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि जिला योजना के सभी प्रस्ताव के बाबत अधिकारी संबंधित तहसील जनप्रतिनिधियों से जरूर वार्ता कर लें. ताकि योजना से जुड़े प्रस्ताव को पास करने में कोई दिक्कत न हो. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, जिला प्रशासन के तमाम आलाधिकारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.