गाजीपुर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 228 पहुंच गया है.
एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि सभी संक्रमितों को इलाज के लिए मोहम्मदाबाद स्थित कोविड लेवल-1 अस्पताल भेजा गया है. कोरोना के 21 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 68 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों के कुल केस 228 हो गए हैं.
डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर में अब तक कोरोना के 160 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन द्वारा संबंधित के गांव को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही आस-पास के गांवों को सील कर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगा दी गई है, जिससे किसी भी तरीके से कोरोना संक्रमण की स्थिति पैदा न हो.