गाजीपुर: कोरोना महामारी अब गांवों की तरफ रुख कर चुकी है. नंदगंज थाना अंतर्गत सौरम गांव की प्रधान सीमा जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कोरोना से मरने वाले 16 लोगों के नामों की सूची भी जिलाधिकारी को लिख कर दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गांव में भय का माहौल
इस मामले में सौरम गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान सीमा जायसवाल के पति मनोज जायसवाल ने पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे गांव में कोरोना संक्रमण बुरी तरह से फैल गया है. 16 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. इसकी सूचना हमने जिलाधिकारी महोदय को दी है कि इसकी रोकथाम की व्यवस्था की जाए. वहीं इस महामारी से गांव के लोग भी डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: अजब-गजब: गंगा में उतराती लाशें डीएम को दिखी एक, एसडीएम को दिख रहीं 25
क्या कहा जिलाधिकारी ने
इस मामले में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पत्र के जानकारी की बात बताई और कहा कि उन्हें इतनी गम्भीर बात पर हमसे पहले बात कर लेनी चाहिए थी, लेकिन कोई बात नहीं. हमने स्वस्थ विभाग की टीम मजिस्ट्रेट के साथ भेज दी है. हम सबकी जांच करेंगे. सबको दवा भी दी जाएगी.