ETV Bharat / state

154 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:23 AM IST

यूपी के गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 154 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए. जमानिया विधायक सुनीता सिंह, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की मौजूदगी में विवाह हुआ.

गाजीपुर में सामूहिक विवाह.
गाजीपुर में सामूहिक विवाह.

गाजीपुरः जिले के लंका मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 154 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए. जमानिया विधायक सुनीता सिंह, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की मौजूदगी में जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और विशिष्ट अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

गाजीपुर में सामूहिक विवाह.


एक मुस्लिम जोड़े ने छोड़ी शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को कुल 155 जोड़ों की शादी होनी थी, जिसमें से 154 हिंदू परिवार और एक जोड़ा मुस्लिम परिवार से था. लेकिन शादी के अंतिम वक्त में मुस्लिम जोड़ा इस कार्यक्रम से अचानक चला गया. सूत्रों मानें तो इस जोड़े की शादी पहले से हो चुकी थी और यह लोग सिर्फ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाली धन राशि के लिए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. लेकिन उनके गांव के ही कुछ लोगों के टोकने पर जोड़े ने विवाह कार्यक्रम को छोड़कर चले जाना ही बेहतर समझा.

नवविवाहित जोड़ों के खातों में भेजी गई राशि
मुस्लिम जोड़े का सामूहिक शादी कार्यक्रम में शादी तो नहीं हुई लेकिन विभाग द्वारा कुल 155 जोड़ों के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर करने का दावा किया. विधायक सुनीता सिंह और मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बटन दबाकर नवविवाहित जोड़े के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया. विधायक और मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि मुस्लिम जोड़े की शादी छोड़कर जाने की जानकारी नहीं है.

ये है योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बेटियों के हाथ पीला कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई है. जिसके तहत नवविवाहित जोड़े को 51 हजार रुपये दिया जाता है. लाभार्थी को 10 हजार रुपये नकद या 10 हजार रुपये का सामान दिया जाता है. साथ ही विवाह के दिन खर्च के लिए 6 हजार रुपये दी जाती है. वहीं 35 हजार रुपये लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

गाजीपुरः जिले के लंका मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 154 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए. जमानिया विधायक सुनीता सिंह, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की मौजूदगी में जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और विशिष्ट अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

गाजीपुर में सामूहिक विवाह.


एक मुस्लिम जोड़े ने छोड़ी शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को कुल 155 जोड़ों की शादी होनी थी, जिसमें से 154 हिंदू परिवार और एक जोड़ा मुस्लिम परिवार से था. लेकिन शादी के अंतिम वक्त में मुस्लिम जोड़ा इस कार्यक्रम से अचानक चला गया. सूत्रों मानें तो इस जोड़े की शादी पहले से हो चुकी थी और यह लोग सिर्फ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाली धन राशि के लिए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. लेकिन उनके गांव के ही कुछ लोगों के टोकने पर जोड़े ने विवाह कार्यक्रम को छोड़कर चले जाना ही बेहतर समझा.

नवविवाहित जोड़ों के खातों में भेजी गई राशि
मुस्लिम जोड़े का सामूहिक शादी कार्यक्रम में शादी तो नहीं हुई लेकिन विभाग द्वारा कुल 155 जोड़ों के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर करने का दावा किया. विधायक सुनीता सिंह और मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बटन दबाकर नवविवाहित जोड़े के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया. विधायक और मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि मुस्लिम जोड़े की शादी छोड़कर जाने की जानकारी नहीं है.

ये है योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बेटियों के हाथ पीला कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई है. जिसके तहत नवविवाहित जोड़े को 51 हजार रुपये दिया जाता है. लाभार्थी को 10 हजार रुपये नकद या 10 हजार रुपये का सामान दिया जाता है. साथ ही विवाह के दिन खर्च के लिए 6 हजार रुपये दी जाती है. वहीं 35 हजार रुपये लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.