गाजियाबाद: जिले के मुरादनगर में गंग नहर पर दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया. युवक की तलाश अभी तक जारी है. बताया जाता है कि मोदीनगर का रहने वाला लापता युवक तैरना भी नहीं जानता है.
लापता युवक के दोस्तों का कहना है कि वीडियो बनाने के चक्कर में हादसा हुआ. वह चाहता था कि नहर में नहाते हुए अपना वीडियो बनवाए. वीडियो बनाते समय नहर के बीच में जाने लगा. मना करने पर भी नहीं माना और डूब गया.
पुलिस को दी गई सूचना
मुरादनगर गंग नहर पर हमेशा छोटा हरिद्वार मंदिर के गोताखोर तैनात रहते हैं. उन्होंने भी युवक को तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन अभी तक नहीं मिला है. मंदिर से कुछ ही दूर पर युवक डूबा था. युवक के परिवार और पुलिस को जानकारी दी गई है. पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ की है. दोस्तों ने जानकारी दी कि युवक वीडियो बनवा कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहता था.
पढ़ें: गाजियाबाद: मोदीनगर में 100 से ज्यादा सरकारी संपत्ति पर कब्जा होगा मुक्त
पहले भी हुए हैं हादसे
छोटा हरिद्वार मंदिर एक धार्मिक स्थल है. इस इलाके में कई लोग पिकनिक मनाने आते हैं. कई ऐसे लोग भी आते हैं, जो नियमों की अनदेखी करते हैं और नहर में नहाने के लिए उतर जाते हैं. ज्यादातर लोग इसे पिकनिक स्पॉट समझते हैं, लेकिन जरा सी लापरवाही यहां खतरनाक साबित हो जाती है. नियम और कायदों को लेकर यहां पर सूचना भी लिखी हुई है, लेकिन लोग उसे नहीं मानते और हादसे का शिकार बन जाते हैं. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं.