गाजियाबाद : लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने में मात्र 3 दिन बाकी हैं, लेकिन मजदूरों को का पलायन अभी भी लगातार हो रहा है. ये मजदूर पैदल ही अपने-अपले कार्यस्थलों से घर की ओर रवाना हो रहे हैं.हरियाणा के भिवानी से चलकर संभल के लिए पैदल जा रहे 9 मजदूर गाजियाबाद पहुंचे. भिवानी से संभल की दूरी करीब 300 किलोमीटर है.
छह दिन से चल रहे पैदल
ये मजदूर छह दिनों से चिलचिलाती गर्मी में पैदल चल रहे हैं. इनका कहना है कि इन्हें घर पहुंचने में 2 से 3 दिन अभी और लगेंगे. इस दौरान जो खाना लेकर चले थे वह भी खत्म हो गया है. अब इनके सामने खाने का बड़ा संकट है. ये वह लोग हैं जो गेहूं काटने के लिए हरियाणा गए थे. लॉकडाउन में हालात बिगड़ गए तो पैदल ही वापस जा रहे हैं.
बॉर्डर कैसे पार कर रहे मजदूर?
एक तरफ दिल्ली और यूपी की सीमा पूरी तरह से सील है. इसके बावजूद सवाल उठ रहा है कि पलायन कर लौट रहे मजदूर कैसे यूपी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. पहले भी यह सवाल उठ चुका है, जब यूपी की तरफ से दिल्ली सरकार पर प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पर छोड़ने का आरोप लगा था.
सरकार पर सवाल
सवाल यह भी है कि जहां पर यह मजदूर रह रहे थे उस इलाके को छोड़कर ये पैदल ही इतनी दूर पहुंच रहे हैं तो संबंधित इलाकों की पुलिस क्या कर रही है. जब ये लोग वहां से निकलते हैं, तो उस समय इन्हें रास्ते में कोई क्यों नहीं रोकता. किसी भी मजदूर ने यह नहीं बताया कि पुलिस ने उन्हें कहीं पर रोका हो.