नई दिल्ली/गाजियाबाद: सन राइज ग्रीन सोसायटी (Sun rise green Society of Ghaziabad) की 10वी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक महिला की मौत (Woman dies after falling 10th floor in Ghaziabad) से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. महिला सोसायटी के N ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा सुबह के वक्त हुआ जिस समय सोसायटी में लोग अपने ऑफिस और दूसरे कामों के लिए निकल रहे थे. उसी दौरान महिला अचानक 10वीं मंजिल से गिर गई जिससे हड़कंप मच गया.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके की सन राइज ग्रीन सोसाइटी (Sun rise green Society of Ghaziabad) का है. सुबह 7:40 पर खबर आई कि अचानक एक महिला सोसाइटी के 10वें फ्लोर से नीचे गिर गई है. मौके पर पहुंचे गार्ड ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान बिल्डिंग में रहने वाली तापुसी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला सोसाइटी के एन ब्लॉक में फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. महिला 10वें फ्लोर पर कैसे पहुंची इस बात की भी जांच की जा रही है. सोसाइटी के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया है कि मामला महज एक हादसा है, आत्महत्या का है या फिर हत्या का.
हाई राइज बिल्डिंग बनी डेथ प्वाइंट: यहां आपको यह बता दें कि हाई राइज बिल्डिंग से इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं. हाई राइज बिल्डिंग आमतौर पर डेथ पॉइंट के रूप में भी कहीं जाने लगी थी. लेकिन कई तरह के सेफ्टी इंतजाम आरडब्लूए और बिल्डर की तरफ से हाल के दिनों में देखे गए. लेकिन फिर भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जमीन के लालच में बेटे ने गोली मारकर की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार