गाजियाबाद: साहिबाबाद में 20 वर्षीय शादीशुदा महिला का शव घर के बाथरूम में मिला है. तार से गला घोटकर महिला की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात बीती देर रात की है. पुलिस को सूचना मिली कि महिला का शव घर में पड़ा हुआ है. जिसके बाद खुद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया. घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या महिलाएं अब घर में भी सुरक्षित नहीं हैं.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी का है. पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि घर में 20 साल की महिला संतोषी का शव मौजूद है. महिला की सास ने यह सूचना पुलिस को दी. दरअसल महिला संतोषी का पति दिल्ली में नौकरी करता है. जब वह घर लौटा तो अपनी मां को घर के बाहर पाया. वह रो रही थी. इसके बाद घर में देखा तो संतोषी की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. शुरू में ही पता चला है कि महिला की तार से गला घोट कर हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें - चंदौली कांड की फॉरेंसिक रिपोर्ट में पार्शियल हैंगिंग मौत की वजह
बताया जा रहा है कि घर के ऊपरी वाली मंजिल पर कुछ लेबर लोग रहते हैं. उनका घर में कई बार पानी मांगने के लिए आना जाना था. पुलिस को मृतक महिला की सास ने बयान दिया है कि वहां लेबर क्लास से जुड़े लोग आए थे और उन्होंने धक्का देकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद घर के अंदर से कुंडी लगा ली. मृतक की सास का आरोप है कि उन्होंने ही महिला की हत्या की है. हालांकि हत्या का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन घर में से कुछ सामान भी गायब है, जिससे बताया जा रहा है कि लूटपाट भी की गई है. लेकिन यह मामला सिर्फ लूटपाट का नजर नहीं आता है. इसके पीछे कुछ और भी मकसद है, जिस पर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने जांच की बात कही है.
वहीं पुलिस इस पूरे मामले में टीम गठित करके जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. इस मामले ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. क्योंकि जिस घर से मजदूरों को पीने का पानी मिलता था उसी घर में घुसकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को शक है कि यह पहले से ही अपराधिक वारदातों में इंवॉल्व रहे होंगे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप