ETV Bharat / state

गाजियाबाद: हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

यूपी के गाजियाबाद में 6 लोगों ने देर रात हवाई फायरिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल
हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:30 PM IST

गाजियाबाद : शहर कोतवाली इलाके में फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कई युवक नजर आ रहे हैं, जो हवाई फायरिंग कर रहे हैं. मामला शहर कोतवाली इलाके के कैला भट्टा इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.

देखें वायरल वीडियो.

ऑपरेशन निहत्था के तहत होगी कार्रवाई

मामले में ऑपरेशन निहत्था के तहत पुलिस कार्रवाई कर सकती है. आपको बता दें, पूर्व में गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन निहत्था की शुरुआत की थी. इसके तहत ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही थी, जो हथियारों का गलत इस्तेमाल करते हैं. इसमें लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों को लेकर सख्त निर्देश पुलिस को दिए गए थे. इन युवकों की पहचान होने के बाद ही उन पर कार्रवाई हो सकती है.

खतरनाक अंदाज में की गयी हवाई फायरिंग

वायरल वीडियो में जिस तरह से फायरिंग की जा रही है उससे ऐसा लगता है कि किसी को गोली लग सकती है. जश्न और रसूख दिखाने को लेकर की जाने वाली इस तरह की फायरिंग की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं. सोशल मीडिया पर भी रसूख दिखाने के लिए इस तरह के वीडियो डाले जाते हैं.

गाजियाबाद : शहर कोतवाली इलाके में फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कई युवक नजर आ रहे हैं, जो हवाई फायरिंग कर रहे हैं. मामला शहर कोतवाली इलाके के कैला भट्टा इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.

देखें वायरल वीडियो.

ऑपरेशन निहत्था के तहत होगी कार्रवाई

मामले में ऑपरेशन निहत्था के तहत पुलिस कार्रवाई कर सकती है. आपको बता दें, पूर्व में गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन निहत्था की शुरुआत की थी. इसके तहत ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही थी, जो हथियारों का गलत इस्तेमाल करते हैं. इसमें लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों को लेकर सख्त निर्देश पुलिस को दिए गए थे. इन युवकों की पहचान होने के बाद ही उन पर कार्रवाई हो सकती है.

खतरनाक अंदाज में की गयी हवाई फायरिंग

वायरल वीडियो में जिस तरह से फायरिंग की जा रही है उससे ऐसा लगता है कि किसी को गोली लग सकती है. जश्न और रसूख दिखाने को लेकर की जाने वाली इस तरह की फायरिंग की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं. सोशल मीडिया पर भी रसूख दिखाने के लिए इस तरह के वीडियो डाले जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.