गाजियाबाद: इंदिरापुरम पुलिस ने मंगलवार को वैशाली क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करोड़ों रुपये की कीमत के 5 उल्लू बरामद करने का दावा किया था. बाकायदा थाना इंदिरापुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी थी. पुलिस अपने इस गुड वर्क पर अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि एक ऑडियो वायरल हो गया. ऑडियो ने इस गुड वर्क पर सवाल खड़े करते हुए उसकी किरकिरी करा डाली.
फ्लैट में मिले थे उल्लू
ऑडियो के मुताबिक ये उल्लू एक फ्लैट की फॉल सीलिंग में मिले थे. इन्हें फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति ने सोसायटी के गार्ड को दे दिया था. पुलिस ने गार्ड के 2 बेटों से ही उल्लुओं की बरामदगी दिखाकर उन्हें गिरफ्तार कर डाला.
जानें पूरा मामला
इस बारे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए प्रदीप के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदीप के भाई बिट्टू ने बताया कि उनका बड़ा भाई प्रदीप सोसायटी में गार्ड है. प्रदीप उल्लू घर लेकर आया था. उसे देखकर उनके छोटे भाई मोहित (14) और एक अन्य भाई सुमित उसे किसी को दिखाने इंदिरापुरम चले गए.
इसके बाद उन्हें पुलिस की ओर से सूचना मिली कि सुमित और मोहित को तस्करी में हिरासत में लिया है. प्रदीप के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें छोड़ने की एवज में मोटी रकम मांगी थी, जिसे देने में वो असमर्थ थे. इसके बाद ही पुलिस ने उन्हें तस्कर बनाकर जेल भेज दिया.