गाजियाबाद: जिले में देर रात दो जगहों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. मोदीनगर इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रक मकान में जा घुसा तो वहीं दूसरी तरफ कवि नगर के पास लाल कुआं रोड पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि दोनों हादसों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
लोगों ने बचाई ड्राइवर-हेल्पर की जान
ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर ट्रक में ही फंसे हुए थे, जिन्हें लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. बता दें कि ट्रक की अगली विंडो काटकर ड्राइवर और हेल्पर की जान बचाई गई. मामले में पता चला है कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी हुई थी. राहत इस बात की रही कि ड्राइवर और हेल्पर की जान बच गई. मकान और दुकान मालिक का बड़ा नुकसान हो गया. साथ ही घटना में अन्य किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
लाल कुआं पर पलटी कार
देर रात कवि नगर के नजदीक लाल कुआं रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दिलवाया है और उसे उपचार के लिए भेजा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एक के बाद एक हुए दो हादसों ने देर रात यह साबित कर दिया कि किस तरह से नशे और रफ्तार की वजह से हादसों में फिर इजाफा हो रहा है. कल से ही शराब की बिक्री गाजियाबाद में शुरू हुई है और कल ही शराब के नशे में चूर ड्राइवरों ने हालात काफी परेशानी भरे पैदा कर दिए.
इसे भी पढ़ें-आरोग्य सेतु ऐप कोरोना से बचाने में मददगार: नोएडा डीएम