गाजियाबाद: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर ट्यूशन सेंटर के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़ गए. दोनों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
वैलेंटाइन डे से पहले का है मामला
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरुद्वारा रोड का है. दो दिन पूर्व ट्यूशन सेंटर के सामने छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुआ. मामला घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस के मुताबिक इस ट्यूशन सेंटर के बाहर पहले भी दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई थी.
छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद
इससे पहले भी यहां पर छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग यहां पर शाम के समय ट्यूशन सेंटर के बाहर आकर खड़े हो जाते हैं और आए दिन यहां पर विवाद होते रहते हैं.